Ferozepur News
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन*
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल प्रांगण में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व एड्स दिवस पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन*
फ़िरोज़पुर , 10-12-2024: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय के तत्वावधान में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य किशोरों को एड्स के प्रति जागरूक करना और सही जानकारी प्रदान करना था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती रुपिंदर कौर (बीएनओ, सतीयेवाला) और श्री उमेश कुमार (डीएम साइंस) रहे, इनके साथ परवीन बाला, मुख्याध्यापिका, सरकारी हाई स्कूल, सतियेवाला भी उपस्थित रहे, जिनकी रहनुमाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री दविंदर नाथ थे।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न स्कूलों के लगभग 100 छात्रों ने भाग लिया। छात्रों के लिए *स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण* और *वाद-विवाद* जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एड्स से जुड़े सामाजिक मुद्दों, इसकी रोकथाम और जागरूकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाचार्या, श्रीमती तजिंदरपाल कौर ने छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें सामाजिक जागरूकता के महत्व को समझाया। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया एवं स्लोगन लेखन में भूमि बांसल, स्कूल ऑफ़ एमिनेंस, रमनदीप कौर, सरकारी हाई स्कूल, मिश्रीवाला, तान्या, सरकारी हाई स्कूल, सतिएवला एवं पोस्टर निर्माण में मेघना, सरकारी हाई स्कूल , निशा रानी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाखो के बेहराम, मनिंदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खाई फेमे के एवं भाषण प्रतियोगिता में मोनिका,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लाखो के बेहराम, राजपाल,सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मुदकी एवं अमनप्रीत कौर,सरकारी हाई स्कूल, मिश्रीवाला को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आये हुए मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने एड्स जागरूकता रैली में भाग लिया। इस रैली के माध्यम से छात्रों ने समाज को एड्स की रोकथाम और इसके प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किशोरों को एड्स और अन्य स्वास्थ्य संबंधी सामाजिक मुद्दों के बारे में शिक्षित करना था, ताकि वे जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बन सकें।