विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया बर्की मेमोरियल पर जाकर राष्ट्रीय सेना दिवस
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 15 जनवरी को फिरोजपुर में स्थित 'बर्की मेमोरियल' में जाकर राष्ट्रीय सेना दिवस मनाया |
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने मनाया बर्की मेमोरियल पर जाकर राष्ट्रीय सेना दिवस
विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने 15 जनवरी को फिरोजपुर में स्थित ‘बर्की मेमोरियल’ में जाकर राष्ट्रीय सेना दिवस मनाया
फिरोजपुर, 15.1.2021: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर डा एस ऍन रुद्रा ने बताया कि फील्ड मार्शल के.एम. की मान्यता में भारत में हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है।
शहीदों की धरती कहे जाने वाले फिरोजपुर शहर में वीरो के बलिदान एवम शहादत के बारे में जानकारी होना आज के युवा वर्ग के लिए बेहद आवश्यक है और एक शिक्षक होने के कारण समाज एवम विद्यार्थियों के प्रति यह ज़िम्मेदारी और भी बढ़ जाती है कि आज की इस युवा पीढ़ी को वीरो के बलिदान एवम शहादत के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके और वो अपनी मातृभूमि पर गर्व महसूस कर सके |
डा रुद्रा ने बताया कि इसी बात को मद्देनज़र रखते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने 1965 में युद्ध के मैदान पर सर्वोच्च बलिदान करने वाले 7 इन्फेंट्री डिवीजन के सैनिकों की स्मृति को बनाए रखने के लिए ‘बर्की मेमोरियल’ में श्रद्धांजलि दी एवम कक्षा पांचवी के विद्यार्थी सिमरजीत द्वारा विद्यार्थियों को उस स्मारक के बारे में जानकारी दी गयी |