विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल में अल्फा माइंड चैस अकादमी के सहयोग से आयोजित किया गया शतरंज टूर्नामेंट।
Ferozepur, December 29, 2019: उपरोक्त सम्बंधित विस्तृत जानकारी देते हुए विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के उप प्रधानाचार्य (एडमिन) ने बताया की शतरंज मन की एकाग्रताऔर बुद्धि की तीव्रता बढ़ाने में अहंम भूमिका निभाती है ।
इन्ही का ध्यान रखते हुए आज विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल मे एक शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि डॉ एसऍन रूद्र (डायरेक्टर, विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल), श्री गौरव सागर भास्कर ( चेयरमैन ) और श्री विपिन शर्मा (उप प्रधानाचार्य,एडमिन) उपस्थित थे । समारोह क समपन
के मुख्य अतिथि विवेकानंद वर्ल्ड स्कूल के डायरेक्टर डॉ एस ऍनरूद्र ने की और उन्होंने प्रतिभागियोंको प्रेरित किया और विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया ।
सब जोनियर (लडके) मे अनिकेत कॉलरॉ ने पहला, वंश गुप्ता ने दिवतिय व हारीथ डिगंरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
सब जोनियर (लड़कियों ) मे समरिधी ने पहला, कि्रती ने दिवतिय स्थान प्राप्त किया
विधारथीयौ मे अभिनव ने पहला, अनिकेत
ने दिवतिय व अभिषेक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
औपन मे परभसीमरन ने पहला, अर्जुनवीर
ने दिवतिय व गौलडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
इस समारोह मे अल्फा माइंड चैस अकादमी ने एहम भूमिका निभाई ।