Ferozepur News
रोटरी वर्ष 2023-24 का शानदार आग़ाज़, पहले दिन विपुल नारंग की प्रधांगी मे11 प्रोजेक्ट किए
रोटरी वर्ष 2023-24 का शानदार आग़ाज़, पहले दिन विपुल नारंग की प्रधांगी मे11 प्रोजेक्ट किए
फिरोजपुर, 2.7.2023: रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट और रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर गोल्ड द्वारा रोटरी वर्ष 2023-24 काई शानदार आग़ाज़ किया गया । डाक्टर और सीए डे को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब फिरोज़पुर कैंट और गोल्ड ने फिश्रोज़पुर के डाक्टर और सीए को जहां सम्मान्नित किया गया वही वृद्ध आश्रम मे मेडिकल कैम्प सहित 11 प्रोजेक्ट किए गए ।
जानकारी देते हुए रोटरी क्लब फिरोजपुर कैंट के नवनियुक्त अध्यक्ष विपुल नारंग और रेणु घई ने बताया कि डाक्टर ने आम जिंदगी में क्या भूमिका है, यह कोविड की दूसरी लहर में सामने आया। उन्होंने अपनी जान की परवाह छोडक़र सामान्य से लेकर गंभीर मरीजों का उपचार किया। अब वे तीसरी लहर से जनता को बचाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। वहीं सीए ने बिगड़ती अर्थव्यवस्था को संभालने में मदद की। कई व्यापार कोरोना के कारण चौपट हुए तब सीए ने ही आंकड़ों की उधेड़बुन कर स्थिति को काबू में लेकर आए। इसी क्रम में डाक्टर और सीए का सम्मान किया गया।
नवनियुक्त उप प्रधान राहुल कक्कड़ और सचिव हरविंदर घई ने बताया कि इसके साथ ही वृद्ध आश्रम मे सुबह का नाश्ता, शुगर बीपी कैम्प, सृष्टि कैम्प के अन्तर्गत चश्मे वितरित, शनि मंदिर मे तुलसी वितरण, गौशाला मे स्वामिनी , कैंट शिवभूमि मे पंछीओ के लिये पानी कें बर्तन , अंध विद्याला मे सेवा , कुष्ठ आश्रम मैं सेवा प्रोजेक्ट किये गये । इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 2020-21 विजय अरोड़ा, प्रोजेक्ट ईचार्ज रोटीरयन अशोक बहल, रोटीरयन हरविंद्रर घई, रोटीरयन शिवम बजाज, रोटीरयन आई पी पी सुखदेव शर्मा, पूर्व प्रधान कमल शर्मा , बलदेव सलूजा, डा. कोहली, अनिल चोपड़ा , रोटरीयन दशमेश सेठी, रोटरीयन बी. एस. संधु , रोटरीयन कपिल टंडन, रोटरीयन राजेश मलिक, रोटीरयन ड़ा बोहड़ सिंह, संजीव अरोड़ा, रोटीरयन दीपक नरूला, रोटीरयन भगवंत सिंह, सोमिल उपल , सुबोध मैनी, राजेश कुमार, शिवम् , अमरिंदर सिंह , गुलशन सचदेवा, अंजू सचदेवा , पूर्व प्रधान सुनीता अरोड़ा , शिनम नारंग आदि मौजुद थे।