रेलवे द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन, 50 शिकायतों का तुरंत निपटारा
रेलवे द्वारा पेंशन अदालत का आयोजन, 50 शिकायतों का तुरंत निपटारा
फिरोज़पुर, दिसंबर 16, 2025: प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेंशन अदालत 16 दिसम्बर 2024 को रेलवे अधिकारी क्लब , फिरोजपुर में आयोजित की गयी। यह उत्तर रेलवे के प्रत्येक मुख्यालय, मंडल कार्यालय तथा औघोगिक यूनिट में सेवानिवृत्त/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त तथा मृत कर्मचारियों के सेटलमेंट केसों की सुनवाई हेतु आयोजित की जाती है।
फिरोजपुर मंडल में वर्ष 2024 की पेंशन अदालत 16 दिसम्बर 2024 को मंडल कार्यालय/ फिरोजपुर के रेलवे क्लब में श्री राजेन्द्र कुमार कालड़ा, अपर मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, फिरोजपुर की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सेवानिवृत/स्वैच्छिक सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मचारियों के परिवारों की ओर से कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें सभी का निपटारा उसी समय कर दिया गया है।
पेंशन से संबंधित शिकायतों के अलावा पेंशनर की अन्य शिकायतों का निपटारा भी उसी समय कर दिया गया। सभी सेवानिवृत्त कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन के सभी प्रतिनिधि संतुष्ट थे तथा सभी ने पेंशन अदालत के कार्य की प्रशंसा की।
पेंशन अदालत में श्री राजेन्द्र कुमार कालड़ा (अपर मंडल रेल प्रबंधक), श्रीमति साक्षी सिंह (वरि0 मंडल कार्मिक अधिकारी), श्री बाबर अली चगाता ( मंडल वित्त प्रबंधक) श्री राकेश कुमार (सहायक कार्मिक अधिकारी) एवं कार्मिक तथा लेखा-शाखा के कर्मचारी भी उपस्थित थे।