रेलवे आज रात नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ‘वन-वे स्पेशल ट्रेन’ चलाएगा
रेलवे आज रात नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ‘वन-वे स्पेशल ट्रेन’ चलाएगा
नई दिल्ली, 24 अप्रैल, 2025: यात्रियों की मांग को पूरा करने और व्यस्ततम भीड़ के दौरान यात्रा को आसान बनाने के लिए, उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वन-वे आरक्षित स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है, जो आज रात, 24 अप्रैल, 2025 को चलेगी।
ट्रेन संख्या 04611 का रूट नई दिल्ली (एनडीएलएस) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (एसवीडीके) होगा। नई दिल्ली से प्रस्थान 23.50 बजे होगा और श्री माता वैष्णो देवी कटरा में 11:40 बजे आगमन होगा (25 अप्रैल, 2025)
स्टॉपेज और समय इस प्रकार हैं – पानीपत (पीएनपी): 00:58 – 01:00 बजे, कुरुक्षेत्र जंक्शन (केकेडीई): 01:50 – 01:52 बजे, अंबाला कैंट (यूएमबी): 02:30 – 02:40 बजे, ढंडारी कलां (डीडीएल): 04:06 – 04:16 बजे, जालंधर कैंट (जेआरसी): 05:26 – 05:28 बजे, पठानकोट कैंट (पीटीकेसी): 07:15 – 07:20 बजे, जम्मू तवी (जेएटी): 09:15 – 09:25 बजे और शहीद कैप्टन तुषार महाजन (एमसीटीएम): 11:08 – 11:10 बजे।
कोच संरचना में 7 जनरल कोच, 8 स्लीपर कोच, 2 थर्ड एसी कोच और 1 थर्ड एसी इकोनॉमी कोच शामिल हैं।
उत्तर रेलवे ने यात्रियों से इस विशेष सेवा पर ध्यान देने और तदनुसार यात्रा करने का आग्रह किया है।