रामू की दुकान पर सुखबीर बादल ने चखां समोसे-कचौरी का जायका
तरूण जैन, फिरोजपुर
वक्त था शाम करीब 6:30 बजे का। फिरोजपुर की मशहूर रामू हलवाई की दुकान पर हूटर बजाती हुई गाडिय़ां आई तो दुकान मालिक मनोज गुप्ता व उनका भाई संजय घबरा गए कि आखिर कौन से डिपार्टमेंट की रेड पडने लगी है। लेकिन जैसे ही शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व सांसद सुखबीर ङ्क्षसह बादल गाड़ी से उतरे और समोसे-कचौरी खाने की डिमांड की तो उनके चेहरों पर खुशी का ठिकाना ना रहा।
सुखबीर ने पार्टी नेताओं के साथ समोसे-कचौरी खाई और ठंडा पानी पीकर बोले, अज्ज तां मजा आ गया। सुखबीर को रामू की दुकान पर देख छावनी के लोग इक_ा होने लगे और सभी में एक ही बात थी कि सुखबीर भी रामू के दीवाने हो गए।
मनोज कुमार ने बताया कि उनकी दुकान 1936 से है और काफी मशहूर है। सुबह के समय रामू की पूरिया खाने वाले अंगुली तक चबा जाते है तो शाम को कचौरी, समोसे व गुलाब जामुन के लिए लोगो की लाईन लगती है। चुनावो के दिनो में चौपाल भी रामू की दुकान पर पूरिया खाते लोगों की देखने को मिलती है।
सुखबीर सिंह बादल पूर्व विधायक जोगिन्द्र सिंह जिंदू के आवास पर आएं थे। तभी उनका दिल रामू की दुकान पर आने का किया और वह काफिले के साथ आ गए।