यूनिवर्सिटी में देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के एम.एस.सी. स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
यूनिवर्सिटी के टॉपर्स में कॉलेज की छात्राओं का नाम
पंजाब यूनिवर्सिटी में देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन के एम.एस.सी. स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन
– यूनिवर्सिटी के टॉपर्स में कॉलेज की छात्राओं का नाम
फिरोजपुर, 27.9.2022: देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन, फिरोजपुर के स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग का परीक्षा परिणाम हर वर्ष की भांति इस बार भी सर्वश्रेष्ठ रहा है। कॉलेज के एम.एस.सी. वनस्पति विभाग की छात्राओं ने पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित एम.एस.सी. चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करते हुए कॉलेज को नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया है।
कॉलेज के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी की छत्रछाया और कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. संगीता के नेतृत्व में संस्थान दिन-रात प्रगति के पथ पर अग्रसर है। प्राचार्या डॉ. संगीता ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत के दम पर जो मुकाम हासिल किया है, वह प्रंशसनीय है। इस दौरान स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मनीष कुमार ने बताया कि पंजाब विश्वविद्यालय के टॉप-10 क्रमवार प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं इसी कॉलेज की है। स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा सरबजीत कौर ने प्रथम स्थान, छात्रा शिफा ने द्वितीय स्थान, छात्रा सिमरनजोत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किए । इसी के साथ छात्रा मनप्रीत कौर एवं अर्शप्रीत कौर नेे अपना शत-प्रतिशत देते हुए कॉलेज में उच्च स्थान हासिल किया। इस खुशी के अवसर पर कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या ने स्नात्तकोतर वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार, डॉ0 गीतांजली, डॉ0 मनिंदर कौर और अन्य सभी शिक्षकों को मुबारकबाद दी। इस मौके श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों जी ने भी छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी।