यात्रीयो की सुरक्षा हेतु स्टेशन पर रेलवे ने प्लेटफार्म एक और दो से हटाये दो पुराने पैदल पुल
यात्रीयो की सुरक्षा हेतु लुधियाना स्टेशन पर रेलवे ने प्लेटफार्म एक और दो से हटाये दो पुराने पैदल पुल
फिरोजपुर, 28.4.2020: लुधियाना रेलवे स्टेशन पर 19 लाइनों और 7 यात्री प्लेटफॉर्मो पर बने पुराने बंद पड़े यात्री पुलों (एक चार से सात टन वज़न के 8 स्पैन तथा 14 से 20 मीटर लंबाई के) को गिराने की अति विशिष्ट एवं कठिन योजना 2014 से चल रही थी जबसे नए पैदल पुल चालू किया था। परंतु यह स्थान कई स्थाई ढांचे-जैसे दो समीपस्थ पैदल पुलों, उच्च क्षमता वाले विद्युतीकरण पोर्टल, पूरे प्लेटफॉर्म पर बने यात्री शेडों, मुख्य स्टेशन बिल्डिंग, जलापूर्ति लाइनों से सघनता से घिरा है | जिसके लिये सभी लाइनों को लंबे अवधि के लिये बंद करना एक बहुत बडी कार्य योजना का हिस्सा थी।
फिरोजपुर मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने मेकैनिकल, टी आर डी विभाग, परिचालन, विद्युत, दूरसंचार विभागों के साथ मिलकर लॉकडाउन की अवधि का सदुपयोग करते हुए दिनांक 27.04.2020 से इस पुराने जीर्णशीर्ण यात्री पुल को तोड़ने का कार्य आरंभ किया है | इस पुराने यात्री पुलों के जोड़े को गिराने का कार्य लुधियाना यार्ड में सभी विभागों द्वारा मिलकर प्रतिदिन 8-10 घंटे का यातायात ब्लॉक लेकर 8 दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा | इसके लिए 140 टन वाली रेलवे क्रेन का उपयोग प्रतिदिन किया जा रहा है |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस कार्य को करने के लिए सीआरएस (कमिश्नर आफ रेलवे सेफ्टी) का अनुमोदन 20.04.2020 को ले लिया गया था | यात्री सुरक्षा के लिए यह कार्य करना एक बड़ी उपलब्धि होगी। साथ ही यह भी ध्यान में रखा गया है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंस के पालन के साथ-साथ कर्मचारियों तथा मजदूरों को सैनिटाइजर, मास्क तथा दस्ताने आदि उपयोग में लाये जाएं |