मयंक शर्मा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में खिलाड़ी दिखा रहे जोहर
-दास एंड ब्राऊन स्कूल के ऑडिटोरियम तथा शहीद भगत सिंह स्टेडियम में चल रहे मैच-
-बैडमिंटन खिलाड़ी मयंक शर्मा समर्पित है चैम्पियनशिप: दीपक शर्मा-
फिरोजपुर, 25 दिसम्बर, 2022
मयंक शर्मा मैमोरियल पंजाब ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में दूसरे दिन भी खिलाडिय़ो में खासा उत्साह देखने को मिला। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में देश के विभिन्न राज्यो से पहुंचे 425 से ज्यादा खिलाडिय़ो ने बैंडङ्क्षमटन में अपने जोहर दिखाकर सभी को हैरान कर दिया। यह मैच शहीद भगत ङ्क्षसह इंडोर स्टेडियम में भी करवाए जा रहे है। अध्यक्ष डा. अनिरूद्ध गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित चैम्पियनशिप में फाऊंडेशन के संस्थापक दीपक शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ो को आर्शीवाद देने शहीद भगत सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बूटा ङ्क्षसह, स्टेट सूचना आयोग के सदस्य अनुमीत सिंह हीरा सोढ़ी, एक्सिस बैंड मैनेजर पुनीत मित्तल विशेष रूप से पहुंचे, जबकि डिस्ट्रिक बैडमिंटन एसोसिएशन के मनोज गुप्ता, सचिव विनय वोहरा, उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, मुनीश पूंूज, संयुक्त सचिव अशोक वढेरा, प्रेस सचिव संजय कटारिया, डा. हिमांशु मोंगा, पीयूष भाटिया ने फाऊंडेशन द्वारा करवाए जा रही चैम्पियनशिप की बधाई दी।
सचिव राकेश कुमार ने बताया कि दीपक शर्मा ने अपने बेटे की वर्ष 2017 में मृत्यु के बाद अपने मित्रो के साथ मिलकर बेटे की याद में मयंक फाऊंडेशन द्वारा गठन किया। जिसके बाद उन्होंने खेलो के क्षेत्र में स्टेट सहित राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम चमकाने वाले खिलाडिय़ो को सम्मानित करने के अलावा बैंडमिंटन की चैम्पियनशिप करवानी शुरू की, जिसमें पंजाब सहित हरियाणा, जम्मू, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशो के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। मयंक फाऊंडेशन द्वारा हर साल पेंटिंग कम्पीटिशन के अलावा शिक्षा में होनहार विद्यार्थियो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह, ट्रैफिक अवैयरनेस में रिफ्लैक्टर लगाने के अलावा सैमिनार करवाए जाते है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डा. गजलप्रीत सिंह, हैड स्पोर्टस अजलप्रीत शर्मा, मनोज गुप्ता, अमित आन्नद, अरनिश मोंगा, हरिन्द्र भुल्लर, विकास गुंबर, कमल शर्मा, दीपक ग्रोवर, गुरसाहिब, अक्ष कुमार, संदीप सहगल, योगेश हांडा, विपुल नारंग, दीपक मठपाल, जसवंत सिंह सैनी, जतिन्द्र सिंह, एडवोकेट करण पुगल, दीपक नरूला, मनीश मित्तल, चरणजीत सिंह, सुरभि शर्मा, प्रतीक बहल, आसीम अग्रवाल, विवेक बहल, अरूणव वशिष्ट, अक्षिता सहित अन्य उपस्थित थे।