Ferozepur News

भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में निॢमत शहीदों की समाधि पर आज उनके श्राद्ध किए गए

भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में निॢमत शहीदों की समाधि पर आज उनके श्राद्ध किए गए

 ???????????????????????????????

फाजिल्का, 12 अक्तूबर : फाजिल्का से 7 किलोमीटर दूर सीमावर्ती गांव आसफवाला में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए जवानों की स्मृति में निॢमत शहीदों की समाधि पर आज उनके श्राद्ध किए गए।

इस अवसर पर 4 जाट रैजीमैंट जिसके 82 सैन्य अधिकारी व जवान जिन्होंने युद्ध में अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया और रेजीमैंट जो वर्तमान में नागालैंड में हैं वहां से उनके धर्मगुरु एस.सी. मिश्रा के नेतृत्व में सैनिकों व समाधि सभा के पदाधिकारियों ने समाधि स्थल पर हवन यज्ञ किया।

सभा के पदाधिकारियों मोहन लाल परूथी, शशि कांत, प्रफुल्ल चंद्र नागपाल, रवि नागपाल, दिनेश ठकराल व दिव्य कांत   ने हवन यज्ञ में आहुतियां डाली तथा शहीदों को श्रद्धासुमन अॢपत किए। तदोपरांत लंगर का वितरण किया गया।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button