फिरोज़पुर के गांव बगे के पीपल में किड्जी प्ले वे स्कूल का सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने रिबन काटकर स्कूल का उद्धाटन किया
फिरोज़पुर के गांव बगे के पीपल में किड्जी प्ले वे स्कूल का सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने रिबन काटकर स्कूल का उद्धाटन किया
फिरोज़पुर, 26.12.2022: फिरोज़पुर के गांव बगे के पीपल में किड्जी प्ले वे स्कूल का उद्घाटन किया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के डायरेक्टर सतिंदर पाल सिंह ने बताया कि इस उद्धाटन समारोह में चार साहिबजादो को समर्पित सुखमणी साहिब का पाठ रखवाया गया। जिसमें दिशा पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सर्कीतन किया।
इस मौके पे स्कूल के बच्चों ने साहिबजादो की याद में कीर्तन और कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पहुंचे मुख्यअतिथि सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने रिबन काटकर स्कूल का उद्धाटन किया। इस अवसर पर सीए वरिंदर मोहन सिंघल ने कहा कि इस क्षेत्र में इस प्रकार के स्कूल की सख्त जरूरत थी। प्ले वे बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षण संस्थान का अभाव था। स्कूल केवल भवन की खूबसूरती से नहीं बन जाता बल्कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ट्रेंड शिक्षकों के साथ ही आधुनिक तकनीक की भी जरूरत होती है। इस स्कूल में बच्चों को आधुनिक तकनीक के साथ शिक्षा हासिल करने का इंतजाम किया गया है। स्कूल के प्रिंसिपल पिमरदीप कौर ने आए हुए सारे मेहमानों का धन्यवाद किया और बच्चो को साहिबजादों को याद करते धर्म और सच्चाई की राह पर चलने की शिक्षा दी। मौके पर अन्य वक्ताओं ने भी स्कूल की तारीफ की। स्कूल मौके गौरव सागर भास्कर, जसविंदर सिंह पटवारी, चमकौर सिंह ढींडसा, जसविंदर सिंह संधू, हरदेव सिंह मेहमा, गुरजीत सिंह आरिफ़ के ,जुगराज कटोरा , गुरनैब सिंह गिल, साराज संधू , विपिन बंधु, सुखदेव सिंह विरक, प्रितपाल सिंह , रंजीत सिंह विरक सरपंच, बलजीत बरार आदि उपस्थित रहे।