Ferozepur News

फिरोजपुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की ऑनलाइन बैठक का आयोजन

फिरोजपुर मंडल में आज 16 अक्टूबर को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की ऑनलाइन बैठक का आयोजन

फिरोजपुर मंडल में मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की ऑनलाइन बैठक का आयोजन

Ferozepur, October 16, 2020: ऑनलाइन बैठक के अंत में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा ने मंडल रेल प्रबंधक एवं सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आदरणीय मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुयी | फिरोजपुर मंडल में आज 16 अक्टूबर को मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (DRUCC) की ऑनलाइन बैठक का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया |

कोविड-19 के कारण इस वर्ष प्रथम बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया जिसमें मंडल के अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए | मंडल रेल प्रबन्धक समिति के चेयरमैन होते है तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सचिव के रूप में कार्यरत है । समिति में वर्तमान नियुक्त सदस्यों का कार्यकाल 01.01.2020 से 31.12.2020 (दो वर्ष) की अवधि के लिए है |

मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे में मंडल,  फ्रंट लाइन होने के कारण यात्रियों एवं मालगाड़ियों के फ्रेट कस्टमरों से पहला संपर्क होता है | अतः मंडल का मुख्य प्रयास उनकी मूलभूत सुविधाओं में पाई जाने वाली कमियों को दूर करना होता है |

बैठक के दौरान समिति के सदस्य श्री विजयपाल सिंह ने बलाचोर में रेल संपर्क प्रदान करने के लिए आग्रह किया | श्री आमिर सिंह मक्कड़ ने गुनियाना रेलवे स्टेशन के फुट ओवर / अंडर ब्रिज के एक्सटेंशन तथा गुनियाना मंडी के पास रेलवे फाटक को रेल ओवर ब्रिज में परिवर्तित करने का आग्रह किया | श्री कृष्णा कोचर मिंटा ने जम्मू राजधानी का ठहराव जालंधर कैंट में देने तथा उत्तर प्रदेश एवं बिहार से प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का आग्रह किया |

मंडल रेल प्रबंधक ने समिति के सदस्यों द्वारा प्रस्तुत उनके क्षेत्रों के  मूलभूत सुविधाओं / सेवाओं से सम्बंधित सुझावों को सुना एवं उनको आश्वासन दिया कि जो भी कार्य मंडल स्तर पर हो सकते है उसे शीघ्र पूरा किया जाएगा एवं रेलवे बोर्ड/ प्रधान कार्यालय से सम्बंधित सुझावों को रेलवे बोर्ड/ प्रधान कार्यालय के ध्यान में लायें |  अगली बैठक का आयोजन 18 नवम्बर को किया जाएगा |

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button