फिरोजपुर फाऊंडेशन 6 माह तक 10 टीबी मरीजो को देगी एक माह का राशन
सहायक सिविल सर्जन की उपस्थित में पहले 10 मरीजो को सौंपी राशन किट्
फिरोजपुर फाऊंडेशन 6 माह तक 10 टीबी मरीजो को देगी एक माह का राशन
-सहायक सिविल सर्जन की उपस्थित में पहले 10 मरीजो को सौंपी राशन किट्टे-
फिरोजपुर, 3.11.2022:
टीबी से ग्रसित मरीजा को बेहतरीन खुराक मुहैया करवाने के उद्देश्य से फिरोजपुर फाऊंडेशन द्वारा वीरवार को सिविल अस्तपाल में 10 मरीजो को एक माह का राशन भेंट किया गया है। फाऊंडेशन के डॉयरैक्टर शैलेन्द्र शैली व जिम्मी कक्कड़ ने बताया कि उनके द्वारा 6 माह तक 10 मरीजो को हर माह तक राशन भेंट करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने कहा कि टीबी अधिकारियो द्वारा उन्हें मरीजो की डाइट देने सम्बंधी निवेदन किया था, जिसके बाद फाऊंडेशन ने सहायक सिविल सर्जन डा. सुष्मा ठक्कर की उपस्थिति में आई वार्ड में मरीजो को राशन भेंट कर सभी के बेहतरीन स्वास्थ्य की कामना की।
राहुल ओबराय व सुनील अरोड़ा ने बताया कि पिछले 4 वर्षो से फाऊंडेशन द्वारा सिविल अस्पताल में सुबह-शाम करीब 800 से ज्यादा मरीजो व उनके परिजनो के लिए नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था की जाती है और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गौसेवा में भी अनेको कदम उठाए जा रहे है।
इस अवसर पर डा. पंकज गुप्ता, डा. नवीन सेठी, राहुल ओबराय, कुनाल सेठी, अशोक शर्मा, नरेश सरीन सहित उपस्थित थे।