फ़िरोज़पुर में औषधालय-सह-शाखा कार्यालय का शुभारंभ
फ़िरोज़पुर में औषधालय-सह-शाखा कार्यालय का शुभारंभ
हरीश मोंगा
फिरोज़पुर, अगस्त 10, 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा बीमाकृत व्यक्तियों को और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने तथा नियोजकों से बेहतर तालमेल स्थापित करने के लिए एक और कदम उठाते हुए फ़िरोज़पुर ज़िले में औषधालय– सह – शाखा कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 08.08.2022 को किया गया।
नए डीसीबीओ का उद्घाटन क्षेत्रीय निदेशक ने बीमित श्रीमती कुलजीत कौर व श्री गुरमीत सिंह से करवाया।
इस अवसर पर श्री अमरीश कुमार शर्मा (क्षेत्रीय निदेशक), डॉ.भैरवी देशमुख (चिकित्सा अधीक्षक), डॉ. अमन हस्तीर (राज्य चिकित्सा
अधिकारी), श्री राजीव दीक्षित (अधिशाषी अभियंता), श्री एल. एन. मीणा ( सहायक निदेशक ) एवं श्री सुशील कुमार (सहायक
निदेशक) उपस्थित थे। स्थानीय नियोजक एवं बीमित व्यक्ति भी समारोह में शामिल हुए।
इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक द्वारा पंचदीप प्रज्वलित किया गया व अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम अपने हितलाभार्थियों को सुगम एवं त्वरित सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर
रहता है। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि फ़िरोज़पुर ज़िले का शहरी क्षेत्र दिनांक 01.09.2019 से कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के अंतर्गत व्याप्त हुआ है। नए औषधालय – सह – शाखा कार्यालय के खुलने से स्थानीय बीमितों एवं लाभार्थियों को हितलाभ पहुंचाया जा सकेगा।
उन्होने यह भी बताया कि वर्तमान में पंजाब क्षेत्र में दो औषधालय-सह-शाखा कार्यालय, राजपुरा एवं बरनाला कार्यरत हैं।
इसी क्रम में यह पंजाब का तीसरा औषधालय-सह-शाखा कार्यालय होगा जिसमें फ़िरोज़पुर में कार्यरत बीमाकृत व्यक्तियों को चिकित्सा हितलाभ एवं नकद हितलाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगा।