पंजाब राज्य में मालगाड़ियों का परिचालन पुन: प्रारंभ
फिरोजपुर मंडल में 52 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया
पंजाब राज्य में मालगाड़ियों का परिचालन पुन: प्रारंभ
फिरोजपुर मंडल में 52 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया
फिरोजपुर, 23.10.2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि पंजाब राज्य में मालगाड़ियों का परिचालन कल दिनांक 22 अक्टूबर से पुन: प्रारंभ कर दिया गया है, फलस्वरूप अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट रही है ।आज दिनांक 23 अक्टूबर को 52 मालगाड़ियों का परिचालन शाम 5 बजे तक हो चुकी थी जिसमें 17 मालगाड़ियाँ (01 खाद्यान्न, 10 कंटेनर रैक, 01 जिप्सम, 01 विविध तथा 4 एम्प्टी रैक कोयला तथा लोहे की लोडिंग के लिए बाहर भेजी गई ) फिरोजपुर मंडल से बाहर भेजे गए हैं जबकि 35 रैक जिसमें जम्मू एवं कश्मीर तथा पंजाब के लिए पी.ओ.एल. के 03, कोयले के 04, कंटेनर के 04, आयरन के 05, खाद के 02, सीमेंट के 03 रैक तथा 14 एम्प्टी जम्बो रैक खाद्धान्न लोडिंग के लिए फिरोजपुर मंडल में आये है । अन्य मालगाड़ियों का परिचालन सामान्य रूप से चल रहा है |