Ferozepur News
नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे अविभावक, नए शिक्षा सत्र का हुआ आगाज
नन्हे-मुन्ने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे अविभावक, नए शिक्षा सत्र का हुआ आगाज
फिरोजपुर, अप्रैल 2, 2022 : डीसी मॉडल इंटरनेशनल स्कूल की ओर से नए शिक्षा सत्र का पहला दिन प्रवेश उत्सव के रूपमें मनाया गया। इस मौके पर स्कूल की शिक्षिकाओं ने बच्चों का उनके स्कूल आने पर भव्य स्वागत किया। विद्यार्थियों को अधियापको द्वारा शुभकामनाओं के स्वरुप गूडीज उपहार आदि भी भेट की गई।
लंबे अंतराल स्वरुप एक दूसरे से मिल कर छात्र बेहद खुश व उत्साह से भरपूर नजर आये । विद्यार्थिओं शब्द अरोरा, अविश सेतिया, दृष्टि, एकनूर कौर व इबादत ने बताया कि आज उन्हें स्कूल आकर बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है | उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना काल के दौरान भी डीसीएम ग्रुप द्वारा उच्च स्तरीय ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही थी लेकिन अपने अध्यापकों द्वारा क्लास में पढ़ने मे जो बात है उसकी तुलना नहीं की जा सकती | अविभावकों विशाल, प्रदीप सिंह, लखमीर सिंह ने कहा के डीसीएम ग्रुप पिछले सात से भी ज्यादा दशकों से इस सरहदी क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार कर रहा है| उन्होंने स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोना काल के समय में भी शिक्षा के स्तर में कोई गिरावट नहीं आने दी |
इस अवसर पर प्रिंसीपल मनीष पंवार वीपी मनरीत सिंह,राजेश बेरी ,राबिया बजाज,सीमा,गगनदीप कौर , तथा अन्य स्कूल के सदस्यों ने भी बच्चो का स्कूल आने पर तहे दिल से स्वागत किया।