देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में “द क्रिएटिव कैनवास” नाम से लिटरेरी टैलेंट हंट का आयोजन किया गया
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर में “द क्रिएटिव कैनवास” नाम से लिटरेरी टैलेंट हंट का आयोजन किया गया
फिरोजपुर , 28-08-2024: पंजाब यूनिवर्सिटी फिरोजपुर के ए$ ग्रेड प्राप्त देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों की छत्र-छाया और प्रिंसिपल डॉ. संगीता के उचित नेतृत्व में यह काॅलेज निरंतर ही शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में अग्रसर रहा है। यह कॉलेज 1934 से महिला सशक्तिकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत स्नात्तकोतर पंजाबी विभाग, इंग्लिश विभाग और इतिहास विभाग के तत्वाधान में पंजाब विश्वविद्यालय के यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर के ऑडिटोरियम में “द क्रिएटिव कैनवास” नाम से लिटरेरी टैलेंट हंट का आयोजन किया गया । इसमे डिबेट, क्विज, पोएम, एलोक्युशन,स्पीच, निबंध, कहानी लेखन के प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और यूथ फेस्टिवल के लिए अपनी भागीदारी के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत की ।
डॉ. संगीता प्राचार्या, देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर ने छात्राओं की सहभागिता को और बढाने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि ‘शिक्षण संस्थानों में कक्षा में पाठ्यपुस्तकों के अध्ययन से कम महत्व इन बौद्धिक प्रतियोगिताओं का नहीं है। इनसे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होता है। काॅलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह जी ढिल्लों ने छात्राओं को साधुवाद दिया।
श्रीमती नवदीप कौर, प्रमुख पंजाबी विभाग, डॉ. भूमिदा शर्मा , प्रमुख अंग्रेजी विभाग तथा डॉ. अमित कुमार सिंह, प्रमुख, इतिहास विभाग ने कार्यक्रम में प्रतिभागियों के चयन का निर्णय लिया। कार्यक्रम की संचालिका श्रीमती सपना बधवार, असिस्टेंट प्रोफेसर, अंग्रेजी विभाग रहीं।