देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के हिन्दी विभाग द्वारा आॅनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन फिरोजपुर के हिन्दी विभाग द्वारा आॅनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
फिरोजपुर, 30.5.21:देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर शहर प्रधानाचार्या डॉ0 रमनीता शारदा के कुशल नेतृत्व में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों में अग्रसर है। इसी कड़ी के तहत पिछले दिनों काॅलेज के स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग द्वारा आॅनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बड़े उत्साह से भाग लेते हुए अपने विचारों और भावनाओं की मौलिक रचनात्मक अभिव्यक्ति विभिन्न विधाओं के माध्यम से प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत कविता लेखन में प्रथम स्थान छात्रा कंवलजोत, बी.एस.सी. एग्रीकलचर प्रथम विभाग, ने द्धितीय स्थान छात्रा सुनीता, एम.ए. हिन्दी, प्रथम भाग, तृतीय स्थान छात्रा संदीप कौर, तृतीय भाग तथा सुनीता रानी, एम.ए. हिन्दी, द्वितीय भाग ने हासिल किया। इसी तरह निबंध लेखन में प्रथम स्थान छात्रा कंचन, बी.ए. तृतीय भाग, द्वितीय स्थान मनप्रीत कौर, एम.ए.हिन्दी, द्वितीय भाग, तथा तृतीय स्थान छात्रा रमनदीप कौर, एम.ए.हिन्दी, द्वितीय भाग और छात्रा रितिका, बी.ए. तृतीय भाग ने प्राप्त किया। कहानी लेखन में प्रथम स्थान की छात्रा सुमन, बी.ए. प्रथम भाग, द्वितीय स्थान छात्रा ममता, एम.ए. द्वितीय भाग तथा तृतीय स्थान छात्रा पूजा, बी.ए. प्रथम भाग ने हासिल किया।
इस अवसर पर काॅलेज प्रधानाचार्या डाॅ0 रमनीता शारदा ने विजेता छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने विभागाध्यक्षा डाॅ0 वरिन्द्रजीत कौर तथा मैडम अनु नंदा को रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर बधाई दी। श्री निर्मल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन देव समाज काॅलेज फाॅर वूमेन ने इस अवसर पर विभाग को अपनी शुभकामनाएं दी।