Ferozepur News

डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ ने एक बार फिर साबित की सर्वश्रेष्ठता, हासिल किया प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अवार्ड इन ऐजुकेषन

डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ ने एक बार फिर साबित की सर्वश्रेष्ठता, हासिल किया प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अवार्ड इन ऐजुकेषन
भारत की राजधानी नई दिल्ली में डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज को प्राप्त हुआ पंजाब के सर्वश्रेष्र्ठ इंटरनैषनल स्कूल गु्रप का अवार्ड
एक बार फिर किया सरहदी क्षेत्र फिरोज़पुर का नाम रोषन

DCM
सर्वश्रेष्ठता तथा सफलता के नित नए आयाम लिख रहा है डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़
हाल ही में भारत की राजधानी नई दिल्ली में भारत की विख्यात मीडिया कंपनी प्राईम टाईम रिसर्च मीडिया कंपनी प्राईवेट लि. द्वारा आयोजित किए गए एक भव्य समारोह में डी.सी.एम.गु्र्रप आफ स्कूलज़ को प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अर्वाड इन ऐजुकेषन (बैस्र्ट इंटरनैषनल स्कूल) से नवाज़ा गया।
इस समारोह में भारत के अग्रणीय षिक्षण संस्थानों ने भाग लिया तथा भारत की राजधानी में एक बार फिर डी.सी.एम.गु्र्रप आफ स्कूलज़ ने फिरोज़पुर का नाम रोषन किया। यहां यह वर्णनीय है कि एक सर्वे के आधार पर प्राईम टाइम कंपनी द्वारा प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अर्वाड इन ऐजुकेषन के लिए डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ का चयन किया गया।
इससे पहले पिछले ही महीने फिरोज़पुर शहर में स्थित डी.सी.एम.ईंटरनैषनल स्कूल को दिल्ली में ही आयोजित हुए एक समारोह में भारत के सर्वश्रेष्ठ षिक्षण संस्थानों में से एक चुना गया था। वहीं इस बार डी.सी.एम.गु्र्रप आफ स्कूलज़ ने सर्वश्रेष्ठता के नए आयाम लिखते हुए प्राईम टाईम ग्लोबल ऐक्सेलेंस अर्वाड इन ऐजुकेषन प्राप्त किया। पिछले ही वर्ष ईंडियन ऐजुकेषन कांग्रेस के दौरान डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ को उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ षिक्षण संस्थान समूह के रूप में नैषनल अवार्ड फारॅ एक्सेलेंस इन ऐजुकेषन भी प्राप्त हुआ था।
यह वर्णनीय है कि षिक्षा के क्षेत्र में पिछले सात दषकोें से डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ अग्रणीय रहा है। इस गु्रप ने न केवल षिक्षा के ही क्षेत्र में अपना वर्चस्व बनाया है ब्लकि इस आधुनिक तकनीक के युग में फिरोज़पुर जैसे सरहदी क्षेत्र में षिक्षा के नए आयाम भी स्थापित किए है। इस स्कूल से पढ़े हुए छात्र इंजीनियरिंग, मैडीकल, आर्मी तथा अन्य क्षेत्रों में स्थापित हो आज फिरोज़पुर जैसे पिछड़े क्षेत्र को एक नई पहचान दे रहे है।
पिछले साल इसी स्कूल एक छात्र हिमांषु अग्रवाल ने जहाँ सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा में 26वां रैंक प्राप्त किया वहीं स्कूल के एक अन्य छात्र गौरव गोयल ने ।प्प्डै जैसे अतिप्रतिष्ठित संस्थान में प्र्रवेष प्राप्त किया।
इस अवसर पर रूचि शर्मा, पिं्रसीपल, डी.सी.सी.सै.स्कूल, फिरोज़पुर कैंट ने बताया इस साल डी.सी.एम.ग्रुप आफ स्कूलज़ द्वारा कई अन्र्तराष्ट्रीय संस्थानों जैसे कूह स्र्पोटस, क्रिया लर्निंग, जैनआर्थ, ई-ब्रिटैनिका के साथ गठजोड़ किया गया है ताकि षिक्षा को अन्र्तराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सके। इसके साथ स्कूल द्वारा यह भी प्रयत्न किया जा रहा है कि इसके छात्र अमेरिका, इंग्लैड तथा अन्य देषों के छात्रों के साथ भी पारस्परिक संर्पक में रह सके। भविष्य में बच्चों को अमेरिका के विष्वप्रसिद्व स्पेस रिसर्च सैंटर नासा (ज्ीम छंजपवदंस ।मतवदंनजपबे ंदक ैचंबम ।कउपदपेजतंजपवद) भ्रमण के लिए ले जाने की भी योजनाएं हैं।
फोटोः- श्री अनिरूद्ध गुप्ता, सी.ई.ओ., डी.सी.एम.गु्रप आॅफ स्कूलज़ समारोह के दौरान पुरस्कार ग्रहण करते हुए। उनके साथ है श्री कीर्ति आज़ाद, मैंबर आफ पार्लियामेंट, आर.के.अग्रवाल, पे्रसीडैंट, आई.एम.ए., तथा आनंद कुमार, चेयरमेन, सुपर थर्टी

Related Articles

Back to top button