Ferozepur News

डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लैसिंग सैरेमनी के तहत रूखसत कार्यक्रम का आयोजन

डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लैसिंग सैरेमनी के तहत रूखसत कार्यक्रम का आयोजन
डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लैसिंग सैरेमनी के तहत रूखसत कार्यक्रम का आयोजन
फिरोजपुर, 6 फरवरी: बाहरवी के विद्यार्थियो को आगामी परीक्षाओ की ब्लैसिंग देने के उद्देश्य से डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में ब्लैसिंग सैरेमनी के तहत रूखसत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा विद्यार्थियो के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
वीपी सीनियर सैकेंडरी अजय मित्तल ने बताया कि इस दौरान स्कूल में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियो के बेहतरीन स्वास्थ्य, उज्जवल भविष्य की कामना की गई। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो को भविष्य में आने वाली चुनौतियो से भी परिचित करवाया गया ताकि वह बिना घबराए अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ कर मंजिल का हासिल कर सके। एवीपी डा. सुरेश शर्मा ने कहा कि बाहरवी के बाद ही विद्यार्थी के जीवन का नया पड़ाव शुरू होता है। उन्होंने कहा कि इस अवस्था में उसे अपने भ्विष्य के बारे में रूपरेखा तैयार करनी होती है। उन्होंने कहा कि इस उम्र के दौर में यदि अपने लक्ष्य के प्रति केन्द्रीत होकर बच्चे अगर काम करे तो कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं, जिसे वह ना प्राप्त कर सके।
डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा व सौरभ बांबा ने कहा कि जितने भी बड़े-बड़े आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर कोई बनता है तो वह इसलिए बनता है कि उन्होंने अपना लक्ष्य निर्धारित किया होता है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्कूल में बिताए कीमती पलो को अपने अध्यापको के साथ सांझा किया और उनकी अध्यापन  शैली की भरपूर शब्दों में सराहना की। विद्यार्थियो द्वारा गीतो के माध्यम से समय भी बांधा गया। विद्यार्थी अविघ्न दियोड़ा तथा इमरोजप्रीत कौर  ने सभी के मध्य अपने विचार सांझा किए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button