डीसी मॉडल के छात्र ऋषि की द मिस्ट्रियस मास्क कहानी स्कोलॉस्टिक पब्लिशर द्वारा प्रकाशित
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने ऋषि की हौंसला अफजाई की, बोले: किताबे पढऩे और लिखने की सभी में रूचि होनी चाहिए-
डीसी मॉडल के छात्र ऋषि की द मिस्ट्रियस मास्क कहानी स्कोलॉस्टिक पब्लिशर द्वारा प्रकाशित
-सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने ऋषि की हौंसला अफजाई की, बोले: किताबे पढऩे और लिखने की सभी में रूचि होनी चाहिए-
फिरोजपुर, 17 मई, 2023
जहां आजकल के युवा किताबो से दूर होकर मोबाइल व इंटरनैट की दुनिया में ज्यादा समय बिताने में रूचि रखते है तो वहीं डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल की दसवी कक्षा के छात्र ऋषि चुघ ने एक नई उदाहरण स्थापित करते हुए अपने लेखक बनने की सपने को नया आयाम दिया है। ऋषि की लिखी हुई कहानी द मिस्ट्रियस मास्क जो हॉल ही में स्कोलॉस्टिक पब्लिशर द्वारा प्रकाशित की गई पुस्तक ब्लेजिंग ड्रीम्स में छपी है।
बातचीत के दौरान ऋषि ने बताया कि उसकी रूचि रोमांचक व रहस्यमयी कहानिया लिखने में है। उसने कहा कि वह इस तरह के लेखको को पढक़र ही उसमें भी कहानिया लिखने का जज्बा पैदा हुआ और इस कार्य में उसके अभिभावको के अलावा अध्यापको ने भी खूब सहयोग दिया।
ऋषि की इस सफलता पर सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने बधाई देते हुए कहा कि ऋषि अन्य युवाओ के लिए प्रेरणास्त्रोत है। उन्होंने कहा कि लिखना एक अच्छी आदत है और अन्य युवाओ को भी चाहिए कि वह भी रचनात्मक कार्यो में अपनी रूचि लगाए। उन्होंने कहा कि किताबो का ज्ञान ही मानव को बुलंदियो पर ले जाता है। डा. गुप्ता ने कहा कि किताबे पढऩा, लिखना और उन पर अमल करना हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतनी कम आयु में स्टोरी लिखकर एक पुस्तक में प्रकाशित करवाना ऋषि के लिए काफी गर्व की बात है।
प्रिंसिपल याचना चावला व डिप्टी प्रिंसिपल मनीश बांगा ने कहा कि ऋषि स्कूल का होनहार छात्र है और पढ़ाई में भी हमेशा अव्वल रहता है। उन्होंने ऋषि चुघ को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।