डीसीएम ग्रुप द्वारा एनुअल राऊंड टेबल क्लोकियम 2024 का आयोजन
डीसीएम ग्रुप द्वारा एनुअल राऊंड टेबल क्लोकियम 2024 का आयोजन
फिरोजपुर, 5 फरवरी 2024
नए शिक्षा सत्र में विद्यार्थियो को गुणात्मक और उच्च स्तरीय शिक्षा देने के उद्देश्य से डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा एनुअल राऊंड टेबल क्लोकियम 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स, डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल, दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल, डीसीएम यंग एंटरप्रिन्योर स्कूल- डीसीएम यस- लुधियाना, डीसीएम प्रैजेडेंसी स्कूल लुधियाना, डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल अंबाला, डीसीएम लैंड ऑफ गॉडस -डी-लॉगस- अर्की के प्रिंसिपल, डिप्टी सीईओ, असिस्टैंट सीईओ, डॉयरैक्टर, हैड्स, डिप्टी हैडस, डिप्टी प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, कोआर्डीनेटर्स सहित विभिन्न विंग के इंचार्ज ने हिस्सा लिया। दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के राय बहादुर विष्णु भगवान ऑडिटोरियम में आयोजित एनुअल राऊंड टेबल क्लोकियम 2024 की अध्यक्षता डीसीएम ग्रुप के सीईओ व शिक्षाविद्व डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने की।
प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने सभी शिक्षाविद्वो का स्वागत किया। जिसके बाद राऊंड टेबल डिस्क्शन में पाठ्यक्रम क्लिक 4.0, स्लाईट, सिलैक्ट 4.0, नए पाठयक्रम फ्रेमवर्क डिवैल्प बॉय एक्सपीरियंस एजुकेटर्स एंड करिकुलम स्पैशलिस्ट ऑफ डीसीएम ग्रुप विचार विमर्श किए। शिक्षाविद्वो द्वारा अकैडमिक प्रोग्राम, प्रोजैक्ट, इनिशिएटिव, देश व विदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयो सहित अन्य शैक्षणिक संस्थाओ के साथ गठबंधन पर चर्चा की।
डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम ग्रुप विद्यार्थियो को ऐसी शिक्षा मुहैया करवाने की पहल करता है, जोकि उनके बौद्धिक ज्ञान को बढ़ाने के अलावा उनके प्रोफैशनल जीवन में भी काम आ सके। उन्होंने कहा कि डीसीएम द्वारा स्थापित नया पाठयक्रम क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी, सहयोग, रियल वल्र्ड कुनैक्शन पर जोर देता है ताकि विद्यार्थियो के स्किल्स व नॉलेज में बढ़ौतरी की जा सके। उन्होंने 21वीं शताब्दी में शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान, आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस, रोबोटिक्स, एटीएल, तकनीक, कम्पयूटर ने विशेष स्थान लिया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को उनकी रूचि के साथ ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जाए जो उनके विकास में अहम योगदान डालती है। डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि डीसीएम द्वारा देश-विदेश के शिक्षण संस्थानो के साथ भी एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आने वाले बदलावो को देखते हुए अध्यापको को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कहा कि डीसीएम के स्कूलो में विद्यार्थियो को प्रतियोगात्मक परीक्षाओ की तैयारी करवाने के अलावा विदेश में कॅरियर बनाने वालो को जापानी, आस्ट्रेलिया, कैम्ब्रिज पाठ्यक्रम भी पढ़ाया जाता है।
समूह की सीनियर डॉयरैक्टर अकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता विभिन्न स्कूलो के प्रिंसिपल सहित अन्य उच्च पदो पर आसीन अध्यापको के साथ राऊंड टेबल डिस्कशन की। उन्होंने कहा कि अटल टिंकरिंग लैब में डीसीएम के विद्यार्थी सामाजिक समस्याओ के समाधान हेतू विज्ञान के माध्यम से रोज नए अविष्कार कर रहे है और देश-विदेश में स्कूल सहित अपने अभिभावको का नाम रोशन कर रहे है।
इस अवसर पर डिप्टी सीईओ गोपन गोपालाकृष्णन, असिस्टैंट सीईओ यशमीत सिंह, एसीईओ रूचिका शर्मा, प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल, प्रिंसिपल याचना चावला, प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्र, प्रिंसिपल रजनी कालड़ा, प्रिंसिपल आरती सरदाना, हैड एलीमैंट्री रूबेन चहल, प्रिंसिपल चारू यादव, मनीश बांगा, राजेश बेरी, प्रेमानंद, डिप्टी हैड अकैडमिक सुखमन कौर बराड़, डिप्टी हैड आईटी पुनीत गोयल, स्तुति, हिमांशी सहित अन्य उपस्थित थे।