डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा मनाया गया टीचर्स डे
डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा मनाया गया टीचर्स डे
फिरोजपुर, सितम्बर 6, 2022 : अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य में डीसीएम ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल में किया गया जिसमे सभी अध्यापकों के साथ-साथ प्रिंसिपल व अन्य सीनियर लीडरशिप के साथ साथ टॉप मैनेजमेंट टीम को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सांग से की गई जिसके पश्चात ग्रुप सॉन्ग, कोरियोग्राफी, फन गेम्स के साथ साथ अध्यापकों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर सभी अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर अनिरुद्ध गुप्ता ने कहा कि कोई भी विद्यार्थी माता पिता के बाद अगर जीवन मे सबसे ज्यादा किसी से प्रभावित होता है तो वो उसका अध्यापक होता है। उन्होंने कहा माता तो बच्चे को सिर्फ जन्म देती है लेकिन गुरु यानी अध्यापक उसे जीवन को जीने का ज्ञान देता है व उसका मार्गदर्शक बनता है। उन्होंने कहा के डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स सिद्धातों व आदर्शों पर आधारित संस्था है जिसका उद्देश्य उच्च श्रेणी के नागरिकों का निर्माण करना है।
इस अवसर पर डीसीएम सीनियर सेकंडरी स्कूल, दास एंड ब्राउन वर्ल्ड स्कूल व डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल के अध्यापकों व स्टाफ मेंबर्स का सम्मान किया गया व उन्हें 100 परसेंट अटेंडेंस व लांगेस्ट ड्यूरेशन अवार्ड प्रदान किये गए।
डॉक्टर रागिनी गुप्ता डायरेक्टर एकेडेमिक्स, डिप्टी डायरेक्टर एडमिन मंजीत सिंह ढिल्लों, हेड मिस्ट्रेस रितिका सोनी व मैडम अर्चना, वीपी एकेडेमिक्स प्रेमानंद व राजेश बेरी, डॉक्टर गोपन गोपाल कृष्णन, डिप्टी सीईओ, प्रिंसिपल याचना चावला, डिप्टी प्रिंसिपल मनीष बांगा, जतिंदर कुमार सीनियर वीपी एडमिन डॉक्टर सेलिन मौजूद थे |