डीसीएम इंटरनैशनल द्वारा गणेश एंक्लेव में ब्लूमिंग ब्ड्स का आयोजन, विद्यार्थियो ने छुपी प्रतिभा को निखारा
डीसीएम इंटरनैशनल द्वारा गणेश एंक्लेव में ब्लूमिंग ब्ड्स का आयोजन, विद्यार्थियो ने छुपी प्रतिभा को निखारा
फिरोजपुर, 11 फरवरी, 2024: विद्यार्थियो में छुपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा गणेश एंक्लेव में बलूमिंग ब्ड्स का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में बच्चो ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल सोमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि कक्षा नर्सरी से पांचवी के विद्यार्थियो के मध्य राइम्स कम्पीटिशन, मास्टर स्ट्रोक सहित अन्य प्रतियोगिताए करवाई और इनमें 150 बच्चो ने भागीदारी जताई। उन्होंने बताया कि राइम्स प्रतियोगिता में असरीत कौर ने पहला, अयान चावला ने दूसरा और रवनीत कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। मास्टर स्ट्रोक में खैरियत ने पहला, सीरत ने दूसरा, इश्मीन ने तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
डिप्टी जरनम मैनेजर गगनदीप कौर ने विद्यार्थियो सहित उनके अभिभावको को स्कूल में दी जाने वाली सुविधाओ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चो को उनकी रूचि के मुताबिक ऐसी शिक्षा मुहैया करवाई जाती है जोकि उनके भविष्य में काम आ सके।
इस अवसर पर कोआर्डीनेटर लवीणा सिकरी, जीवन ज्योति, कविता शर्मा, अध्यापिका ज्योति रानी, वैशाली, लेविश, सिमरण, रिविया सहित अन्य उपस्थित थे।