डीसीएम इंटरनेशनल स्कूल में रैंप वॉक का आयोजन, महिलाओ को अधिकारो के प्रति किया जागरूक
फिरोजपुर- डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में मंगलवार को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा दूसरी व तीसरी कक्षा के विद्यार्थियो की मातााओ को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। डिप्टी प्रिंसिपल मधु चोपड़ा ने बताया कि कार्यक्रम मनाने का उद्देश्य महिलाओ को उनके कर्तव्यो व अधिकारो के बारे में विशेष रूप से जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि सभी महिलाओ ने इस मौके पर विभिन्न तरह की गेम भी खेली और मंच पर नारी सशक्तिकरण पर अपने विचार पेश किए। इस मौके पर रैंप वॉक भी किया गया। महिलाओ द्वारा सामाजिक व देशभक्ति के गीतो पर अंताक्षरी भी खेली और गीतो पर नृत्य पेश किया।
अध्यापिका राबिया बजाज, सीमा ओबराय ने कहा कि वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाए डंका बजा रही है। इस अवसर पर सोनिया गुलाटी, लीना वालिया, मनदीप मनोचा, रीटा चोपड़ा, तमन्ना, गीता खुललर, अमन, प्रियंका सोढ़ी, गगनदीप, जसमीत कौर, परमिन्द्र कौर, आरती, जानवी सहित अन्य उपस्थित थे।