डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन फिरोजपुर द्वारा करवाई चैम्पियनशिप, सैंकड़ो की संख्या में प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा
डिस्ट्रिक योगा चैम्पियनशिप में प्रतिभागियो ने दिखाए अपने जौहर
डिस्ट्रिक योगा एसोसिएशन फिरोजपुर द्वारा करवाई चैम्पियनशिप, सैंकड़ो की संख्या में प्रतिभागियो ने लिया हिस्सा-
फिरोजपुर, 21 अगस्त, 2023 : योगा के प्रति उत्साह जागृत करने के उद्देश्य से डिस्ट्रिक्ट योगा एसोसिएशन फिरोजपुर द्वारा पांचवी डिस्ट्रिक्ट योगा चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ो की संख्या में प्रतिभागियो ने हिस्सा लिया। डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल में आयोजित इस चैम्पियनशिप में विभिन्न कैटेगरी के बच्चेे व सीनियर हिस्सा लिया। प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुई इस चैम्पियनशिप में सब-जूनियर कैटेगरी जिसमें 8 से 10, 10 से 12 व 12 से 14 वर्ष के बच्चे, जूनियर कैटेगरी में 14 से 16, 16 से 18 वर्ष के तथा सीनियर कैटेगरी मेें 18 से 21, 21 से 25, 25 से 30, 30 से 35, 35 से 45 व 45 से अधिक आयु वर्ग के योग साधक पहुंचे।
प्रतियोगिता के आरम्भ समारोह में जहाँ रैडक्रास सचिव अशोक बहल ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया वहीँ प्रतियोगिता के समापन समारोह में डॉ अनिरुद्ध गुप्ता, प्रेजिडेंट पंजाब योगा एसोसिएशन ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई |
डा. गुरनाम सिंह व विश्वबंधु ने बताया कि चैम्पियनशिप में शक्ति चोपड़ा , अशोक कुमार, कुलवंत सिंह, गुरमीत कौर, मनमोहन शास्त्री, कविता नारंग, सुनीता नेगी, देव राज खुल्लर, संजना गुप्ता, , अमरिन्द्र फरमाह व लता वर्मा ने जज की भूमिका अदा की। कार्यक्रम में डा. सतिन्द्र सिंह, एसबीएस यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा. गजलप्रीत सिंह, अनुराग ऐरी, दीपक शर्मा, राकेश शर्मा ने विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित दर्ज करवाई वहीँ डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल याचना चावला द्वारा भी बच्चों को आशीर्वाद दिया गया |
प्रधान डा. अनिरूद्ध गुप्ता ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए जीवन में योग का साथ न छोड़ने का मन्त्र दिया| उन्होंने कहा कि हम सभी को किसी ना किसी तरह योग से जुड़े रहना चाहिए और उसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए | उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता लुधियाना के डीसीएम यंग एंटरप्रेनुएर स्कूल में 10 सितंबर को होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में भाग लेंगे|
ये रहे परिणाम
प्रवक्ता विक्रमादित्या शर्मा ने बताया कि 8 से 10 वर्ष (गर्ल्स) केटेगरी में डीसी मॉडल स्कूल की शिवन्या व (बॉयज) केटेगरी में डीसी मॉडल स्कूल के नमन ने पहला स्थान, 10 से 12 वर्ष (गर्ल्स) केटेगरी में डीसी मॉडल स्कूल की काशवी व (बॉयज) केटेगरी में गवर्नमेंट स्कूल लोहगढ़ के गगनदीप सिंह ने पहला, 12 से 14 वर्ष (गर्ल्स) केटेगरी में गवर्नमेंट स्कूल लोहगढ़ की एकम दीप कौर व (बॉयज) केटेगरी में डीसी मॉडल स्कूल के सोहानी ने पहला स्थान, 14 से 16 वर्ष (गर्ल्स) केटेगरी में गवर्नमेंट स्कूल सुरसिंह वाला की जशनप्रीत कौर व (बॉयज) केटेगरी में डीसी मॉडल स्कूल के तानिश ने पहला स्थान, 16 से 18 वर्ष (गर्ल्स) केटेगरी में गवर्नमेंट स्कूल शेरखान की रमन दीप कौर व (बॉयज) केटेगरी में बीएम जैन स्कूल के हर्षित ने पहला स्थान, 18 से 21 वर्ष (बॉयज) केटेगरी में सीबीएस स्कूल के पिंटू ने पहला स्थान, 25 से 30 वर्ष (फीमेल) केटेगरी में गुरमीत कौर ने पहला, 30 से 35 वर्ष (फीमेल) केटेगरी में रीतिका, 35 से 4 5 वर्ष (फीमेल) केटेगरी में परमजीत व 45 से ऊपर वर्ष (फीमेल) केटेगरी में वीर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया|
इस अवसर पर डीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल याचना चावला , वीपी वरिन्द्र मदान, वीपी ऑप्स अनु शर्मा , स्पोर्टस अधिकारी कमलजीत सिंह, हैड मिस्ट्रेस ऋतिका सोनी, सहित अन्य उपस्थित थे।