डा.हरिभजन प्रयदर्शी को हरियाणा संस्कृत अकादमी,पंचकूला एवं गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी द्वारा सम्मानित
हरियाणा संस्कृत अकादमी,पंचकूला एवं गुगनराम एजुकेशनल एंव सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान मे दिनांक 16/9/2017आयोजित एक दिवसीय राष्टीय समारोह का आयोजन किया गया जिसमे डा.हरिभजन प्रियदर्शी प्रवक्ता हिन्दी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कन्या मलोट को पं. चन्द्रभानु आर्य स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया ।यह.सम्मान उन्हे डा. सोमदत्त शर्मा निर्देशक हरियाण संस्कृत अकादमी पंचकूला के कर कमलों से प्रदान हुआ ।
यह सम्मान उन्हें हिन्दी भाषा के विकास.में दिये जा रहे विशिष्ट योगदान ,साहित्य सृजन .जन कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रदान किया गया. डा.हरिभजन प्रियदर्शी ने अध्यापक.प्रशिक्षण. के लिए माड्यूल लिखे हैं । राष्टीय एवं अन्तर्राष्टीय पत्रिकाओं में अनेको शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं ।स्टेट एव नेशनल स्तर के सेमीनार मे हिस्सा लेकर जहां अपने ग्यान मे वृद्धि करते हैं वही विद्यार्थियों के अध्यापन हेतु नवीन तकनीकी प्रयोग में लाते है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रिंसीपल श्रीमति करुणा सचदेवा ओर प्रिंसीपल विजय गरग
एवं समस्त स्टाफ ने बाधाई दी