Ferozepur News
डा. अनिरूद्ध गुप्ता बने पंजाब के ग्रीन एम्बैसडर
आगरा में आयोजित नीसा के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने पत्र सौंप की घोषणा-
डा. अनिरूद्ध गुप्ता बने पंजाब के ग्रीन एम्बैसडर
आगरा में आयोजित नीसा के कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ने पत्र सौंप की घोषणा
- फिरोजपुर, 3 अगस्त, 2022
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अग्रसर डा. अनिरूद्ध गुप्ता को केन्द्रीय कानून तथा न्याय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने नीसा की तरफ से पंजाब का ग्रीन एम्बैस्डर घोषित कर नियुक्ति पत्र सौंपा है। नैशनल इंडीपैंडेंट स्कूल एलायंस द्वारा आगरा में आयोजित एक भव्य समारोह डा. गुप्ता को यह उपाधि मिली है। सीमावर्ती क्षेत्र में गुप्ता द्वारा पर्यावरण संरक्षण, पेड़-पौधो की देखभाल तथा स्कूली बच्चो में प्रकृति की संभाल जागृति पैदा करने के लिए अनेको प्रयास किए जा रहे है। डा. अनिरूद्ध गुप्ता डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ है। गुप्ता के इंवॉयरमेंटल इंजीनियर होने के साथ-साथ शिक्षा, समाजसेवा तथा पर्यावरण के क्षेत्र में अनेको कार्य कर रहे है। उनके द्वारा हरियाली को बढ़ावा देने तथा प्रदूषण को समाप्त करने के लिए पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। उनके द्वारा डीसीएम के सभी स्कूलो में हरियाली बढ़ाने साथ-साथ हर्बल पौधे लगाने, पेड़ो पर मानव को सकरात्मकता का संदेश देती तख्तिया तक लगा रखी है।
डा. गुप्ता ने कहा कि जल्द ही उनके द्वारा बड़े स्तर पर पौधा रोपण मुहिम के अलावा हरेक शहर में माइक्रो फॉरेस्ट स्थापित किए जाएंगे। इससे आने वाली पीढ़ी को माइक्रो फॉरेस्ट की महत्ता के बारे में बताने के अलावा प्रकृति में बढ़ रहे प्रदूषण को खत्म किया जा सकेगा। गुप्ता ने कहा कि वह बचपन से ही पर्यावरण के प्रति प्रेम रखते है।