ट्रेन में भुला हुआ बेग, रेलवे अधिकारी ने यात्री डॉ. सतबीर सिंह को सौंपा
ट्रेन में भुला हुआ बेग, रेलवे अधिकारी ने यात्री डॉ. सतबीर सिंह को सौंपा
फ़िरोज़पुर, जनवरी 3, 2024: डॉ. सतबीर सिंह दिनांक 02 जनवरी, 2024 को पूजा एक्सप्रेस (रेलगाड़ी संख्या 12414) में जयपुर से जालंधर कैंट तक कोच संख्या ए-2 में सपरिवार यात्रा रहे थे। जब ट्रेन जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पहुँची तब वे स्टेशन पर उतर गए। ट्रेन खुलने के बाद उन्हें आभास हुआ कि भूलवश उनका नीले रंग का एक ट्रॉली बैग ट्रेन में ही छूट गया है।
डॉ. सतबीर सिंह ने मुख्य टिकट निरीक्षक जालंधर कैंट श्री सचिन रत्ती को इसके बारे में अवगत कराकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की। तब मुख्य टिकट निरीक्षक जालंधर कैंट ने मुख्य टिकट निरीक्षक जम्मू तवी श्री अब्दुल रशीद से संपर्क किया। श्री अब्दुल रशीद ने शीघ्र कार्यवाही करते हुए ट्रेन में कार्यरत टीटीई से संपर्क किया। उस टीटीई ने ट्रेन के जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पहुँचने पर बैग को श्री अब्दुल रशीद को सौंप दिया।
टीम के प्रयास से अगले दिन जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक की उपस्थिति में डॉ. सतबीर सिंह को उनका बैग पहचान सुनिश्चित करने पश्चात् सौंप दिया गया। यात्री ने रेलवे स्टाफ द्वारा शीघ्र कार्यवाही के लिए भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक फिरोजपुर, श्री शुभम कुमार ने टीम के सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।