टिकट चेकिंग स्टाफ ने गाड़ी नंबर-15707 में एक ‘फर्जी टीटीई’ को पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया
टिकट चेकिंग स्टाफ ने गाड़ी नंबर-15707 में एक ‘फर्जी टीटीई’ को पकड़ कर जीआरपी को सुपुर्द कर अपना कर्तव्य निभाया
फ़िरोज़पुर, 30 अगस्त, 2024: आज टीटीआई श्री दिनेश कुमार साथ में टीटीआई मनोज चौहान, सीसीटीसी गुरप्रीत सिंह और टीटीआई ओम राज (मुख्यालय अमृतसर) को गाड़ी संख्या-15707 (अमृतसर – कटिहार एक्सप्रेस) में टिकट चेकिंग के दौरान लुधियाना स्टेशन पर एक यात्री ने टीटीआई श्री दिनेश कुमार को सूचना दी कि एक ‘फर्जी टीटीई’ बन कर इंजन की ओर वाले पहले जनरल कोच में यात्रियों की टिकट चेक कर यात्रियों से अवैध वसूली कर रहा है। सूचना मिलते ही ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टाफ साथ में ऑन ड्यूटी एस्कॉर्टिंग जीआरपी पुलिस कर्मियों के साथ जनरल कोच में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति यात्रियों की टिकट चेक कर उनसे पैसे की अवैध वसूली कर रहा था। टिकट चेकिंग स्टाफ ने उस फर्जी टीटीई को पकड़ कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान उसके पास 600 रुपए मिले जो उसने किसी यात्री से लिए थे, यह रुपए उस यात्री को वापस लौटा दिए गए, आगे की कार्यवाही हेतु उस ‘फर्जी टीटी’ को जी.आर.पी. के ए.एस.आई. श्री सज्जन सिंह को सपुर्द कर दिया। इसके बाद जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने इस कार्य के प्रति टिकट चेकिंग स्टाफ की सराहना की और भारतीय रेल का आभार व्यक्त किया।
इस घटना के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने टिकट चेकिंग स्टाफ को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।