टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से ट्रेन में गुम हुए यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया
टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की
टिकट चेकिंग स्टाफ की सतर्कता से ट्रेन में गुम हुए यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया
फ़िरोज़पुर , 08.10.2024 : रेलगाड़ी संख्या 19415 (साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा) जब पठानकोट जंक्शन स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी हुई तो एक व्यक्ति वातानुकूलित कोच B1 से उतर रहा था, तब टिकट चैकिंग स्टाफ श्री परवीन कुमार (मुख्यालय अमृतसर) को उस व्यक्ति पर संदेह हुआ, उन्होंने उससे पुछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाया और ना ही बैग के बारे में कुछ बता पाया। उसी समय एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में मेरा बैग चोरी हो गया है, जिसमें दस हजार रुपये कैश, कुछ कपड़े और पहचानपत्र था। जब उस संदिग्ध व्यक्ति के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उस बैग में मौजूद सामान और पहचानपत्र का मिलान गुम होने वाले यात्री के सामान और पहचानपत्र से हो गया। यात्री को ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ की मौजूदगी में बैग सौंप दिया गया। बैग चोरी करने वाले व्यक्ति को आरपीएफ की मदद से जीआरपी पठानकोट के हवाले कर दिया गया।
यात्री ने भारतीय रेलवे तथा टिकट चेकिंग स्टाफ का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।