जून महीने में फ़िरोज़पुर शहर के सिविल हस्पताल में सवा करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगेगा– परमिंदर सिंह पिंकी
जून महीने में फ़िरोज़पुर शहर के सिविल हस्पताल में सवा करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगेगा– परमिंदर सिंह पिंकी
फ़िरोज़पुर, 6.5.2021: शहर के सिविल हस्पताल में खाली पड़े पदों पर जल्द से जल्द विशेषझ डॉक्टर लाने और करोड़ों रुपए की लागत से नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के साथ-साथ अब जून महीने में करीब सवा करोड़ की लागत से ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा ।यह जानकारी देते हुए फ़िरोज़पुर शहरी विधानसभा हलके के विधायक सरदार परमिंदर सिंह पिंकी ने बताया कि कोरोना काल के चलते हुए या उसके बाद आप हॉस्टल में किसी तरह की कोई ऑक्सीजन की कमी ना आए इसलिए उन्होंने फिरोजपुर मुख्यालय के सिविल हस्पताल के लिए ऑक्सीजन प्लांट की मांग की थी जो पंजाब सरकार की पुरजोर सिफारिश पर केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है।विधायक ने बताया कि थोड़े दिन में इस प्लांट को लेकर शैड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा और 25-30 दिन में प्लांट की सारी मशीनरी हस्पताल में पहुंच जाएगी जिसे जल्द से जल्द इंस्टॉल कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्लांट की सारी मशीनरी विदेश से मंगवाई जा रही है और यह ऑटोमेटिक प्लांट होगा जिसकी क्षमता एलबीएस 650 लीटर पर मिनट होगी और 1 घंटे में यह 35 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन तैयार करेगा। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती लोगों के लिए पंजाब सरकार द्वारा यह ऑक्सीजन प्लांट लगवाया जाना बहुत बड़ी प्राप्ति है और आने वाले कुछ ही दिनों में ऑक्सीजन को लेकर सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा करीब डेढ़ करोड़ पर खर्च करके बिल्डिंग के नवीनीकरण का काम करवाने के लिए टेंडर लगाया जा चुका है और बुनियादी ढांचे में सुधार करने के साथ-साथ यहां लोगों के लिए हर तरह की आधुनिक मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी और नए बेड कथा हस्पताल का सारा सिस्टम एयर कंडीशन होगा और जब तक पीजीआई सैटलाइट सेंटर शुरू नहीं हो जाता तब तक इस हस्पताल में लोगों को हर तरह की मेडिकल सुविधाएं व ओपीडी सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी।