जिला विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हें बाल विज्ञानिकों ने अपनी कला का किया प्रदर्शन
फिरोजपुर, 20.11.2018: सरकारी स्कूलों के बच्चों में विज्ञान प्रति नई सोच पैदा करने के उद्देश्य को लेकर स्टेट कौंसिल ऐजुकेशन रिसर्च एडं ट्रेनिंग चंडीगढ़ शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी नेक सिंह, डिप्टी डीईओ प्रगट सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिला साईंस सुपरवाईजर प्रिंसीपल राजेश मेहता व डी.एस विज्ञान उमेश कुमार की अध्यक्षता में डा.ए.पी.जे अबदूल कलाम साईंस क्लब के सहयोग से दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिरोजपुर में किया गया। जिसमें जिले के 11 ब्लाकों के 150 से अधिक बाल विज्ञानिकों ने हिस्सा लिया और अपनी खोज, मॉडलों के जरिए प्रदर्शित की। जिला स्तरीय प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी नेक सिंह ने छात्रों को वह्म, भ्रम, अंधविश्वास से दूर रहने के लिए प्रेरिना दी।
उन्होंने कहा कि आज जरुरत है कि हम विज्ञानिक दृष्टी अपनाऐं और देश को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाऐं। इस दौरान प्रिंसीपल राजेश मेहता, दीपक शर्मा नोडल अधिकारी, बी.एम गुरप्री सिंह ने बताया कि कृषि, सेहत, स्वच्छता, वेस्ट प्रबंधन, यातायात, संचार, गणित माडलिंग की 6 थीमों में इस विज्ञान प्रदर्शनी में फिरोजपुर, गुरुहरसहाय, घल्लखुर्द, जीरा के 11 ब्लाकों के विजेता भाग ले रहे है और इन प्रदर्शनियों का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करना है। इस प्रदर्शनी में लैक्चरा हरलीन कौर, राकेश कुमार, राजेश ग्रोवर, रुपिन्द्र कपूर, प्यारा सिंह, आरती सचदेवा, दिनेश चौहान, गौरव भल्ला आदि ने जज की भूमिका निभाई और प्रदर्शनी में मंच संचालन लैक्चरार बलराज सिंह ने किया।
इस प्रदर्शनी के सफल आयोजन में कैरियर कौंसलर संदीप कंबोज, साईस मास्टर कमल शर्मा, रैनु विज, दविन्द्र नाथ, संदीप कंबोज पिंडी, प्रदीप कौर, अश्वनी शर्मा, संदीप सहगल, कपिल सानन, सुधीर शर्मा, संजीव टंडन, कंप्यूटर अध्यापक योगिता, गीतू भल्ला, मोनिका बावा, राजन वधावन, मिनाक्षी आफके, वरिन्द्र कौर, पूजा बांगा, योगेश तलवार, रुपिन्द्र, राकेश माहर, जगदीश लाल, राजीव मोंगा, राजन वधावन, कमल वधवा, अमित आनंद, गुरप्रीत सिंह भुल्लर, हरजिन्द्र सिंह आदि ने सहयोग किया।