Ferozepur News

चुनाव में विघ्न डालने के लिए शरारती तत्वों द्वारा गुरूहरसहाय शहर अंदर हवाई फाइरिंग 

गुरूहरसहाय, 4 फरवरी (परमपाल गुलाटी)- विधान सभा चुनाव दौरान गुरूहरसहाय अंदर आज दोपहर करीब 3 बजे उस समय पर अफड़ा-दफड़ी मच गई जब शहर के अंदर सरकारी कन्या स्कूल में बने पोलिंग बूथों के बाहर कुछ शरारती नौजवानों द्वारा हवाई फाइरिंग करके शांतमई हो रही वोटिंग में विघ्न डालने की कोशिश की गई। जानकारी अनुसार दोपहर के समय पर जब वोटिंग का कार्य अमन शान्ति के साथ चल रहा था और लोग वोटिंग के लिए आ रहे थे तो उस समय पर पोलिंग बूथों के नजदीक बाजार में मोटरसाईकल सवार दो नौजवान आए, जिन्होनें दहशत पाने के मंसूबो के साथ अचानक हवाई फाइरिंग करनी शुरू कर दी। यह नौजवान 3-4 फायर करते हुए मोटरसाईकल पर फरार हो गए, जिसके साथ वहां खड़ी भीड़ में अफड़ा-दफड़ी मच गई। इस सम्बन्धित जानकारी मिलते हुए एस.पी.डी धर्मवीर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस पहुँच गई और स्थिति को काबू में लिया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही कांग्रेसी उम्मीदवार राणा गुरमीत सिंह सोढी भी मौके पर पहुँच गए और उन्होंने भी पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की। जिस पर पुलिस ने विश्वास दिलाया कि लोग बेधडक़ होकर वोटिंग करने के लिए आएं और कहा कि चुनाव में विघ्न डालने वाले इन शरारती नौजवानों की तलाश की जा रही है। 

 

Related Articles

Back to top button