Ferozepur News
चतुर्थ मयंक शर्मा यादगारी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के थीम की घोषणा
दिव्यांग प्रतिभागियों को दिये जाएँगे प्रोत्साहन पुरस्कार 6 जून 2021 रविवार को है प्रतियोगिता
चतुर्थ मयंक शर्मा यादगारी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता के थीम की घोषणा
दिव्यांग प्रतिभागियों को दिये जाएँगे प्रोत्साहन पुरस्कार 6 जून 2021 रविवार को है प्रतियोगिता
फ़िरोज़पुर 5 जून, 2021: चतुर्थ मयंक शर्मा यादगारी ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता 2021 के प्रत्येक वर्ग के थीम की घोषणा आज फिरोजपुर स्थित एच.बी स्टूडियो में मयंक फाउंडेशन के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन माध्यम से की गयी । इस बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संस्था के सचिव राकेश कुमार नें बताया की कोरोना के कारण पेंटिंग प्रतियोगिता खुले तौर पर नहीं करवायी जा सकती थी इस कारण पिछले दो वर्षो से यह प्रतियोगिता ऑनलाइन माध्यम से करवायी जा रही है जिसमे देश-विदेश से प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहें है । इस बार लगभग 6000
एंट्री प्राप्त हुई हैं । पंजाब से बाहर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, राजस्थान, बंगाल, तमिलनाडु, जम्मु-कश्मीर ,हरियाणा, दिल्ली , चंडीगढ़ आदि से बहुत बढ़िया समर्थन मिला है ।
डॉ गजल प्रीत अरनेजा, प्रोजेक्ट कोरडीनेटर ने बताया कि दिव्यांग प्रतिभागियों को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार वितरित किए जाएँगे ।
पूरी प्रतियोगिता को पाँच वर्गों में बांटकर उनके लिए विभिन्न थीम निर्धारित किए गये हैं , जो निम्नानुसार है :
कक्षा (1-3) कैटागरी एक के लिए , मेरा प्रिय कार्टून चरित्र ,मेरे परिवार का नायक , मेलमिलाप से देखभाल , मेरा हरा भरा संसार
कक्षा (4-5) कैटागरी-दो के लिए , स्वच्छ भारत हरा भरा भारत , कोविड के बाद स्कूल वापसी ,आओ जानवरों को प्रेम करें , पुस्तकों का महत्व
कक्षा (6-8) कैटागरी-तृतीय के लिए, डिजिटल भारत ,प्रकृति को प्रेम , स्वास्थ्य के लिए जागृति हों, स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ
कक्षा (9-12) कैटागरी- चतुर्थ के लिए ,इतिहास और विरासत , आर्थिक स्वतंत्रता के राह पे भारत , कृत्रिम इंटेलिजेंस, उद्योग , आविष्कार और विकास
व ओपन कैटागरी के लिए , यात्रा डायरी (वर्तान्त ),कृषक नहीं तो भोजन नहीं ,जीवन के रंग ,आज़ादी और सामाजिक बदलाव
हर प्रतिभागी अपने वर्ग में से किसी एक थीम पर पेंटिंग बनाकर टेलीग्राम ऐप के माध्यम से संस्था को भेजेंगे । जिनमें से 20 सदस्यीय निर्णायक मंडल द्वारा 50 सर्वश्रेठ पेंटिंग का चुनाव किया जाएगा । विजेता प्रतिभागियों को इनाम दिये जाएँगे व सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे । इस अवसर पर दीपक शर्मा, हरिन्दर भुल्लर, मनोज गुप्ता , चरणजीत सिंह, अर्निश मोंगा , एडवोकेट करण पुग्गल , गौरी मेहता विशेष तौर पर उपस्थित थे ।