गिफ्टिंग स्माईल्स के तहत भारत विकास परिषद से मिलकर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने बच्चों को बांटा सामान
गिफ्टिंग स्माईल्स के तहत भारत विकास परिषद से मिलकर डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल ने बच्चों को बांटा सामान
फिरोजपुर, 17 अप्रैल, 2025: डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल द्वारा गिफ्टिंग स्माईल्स: खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट के तहत जरूरतमंद स्पैशल विद्यार्थियो को सामान वितरित किया गया है। स्कूल अध्यापको व विद्यार्थियो ने भारत विकास परिषद सिटी के साथ मिलकर शहर के खालसा गल्र्स स्कूल में जाकर विद्यार्थियो को किताबे, लंच बॉक्स, स्कूल बैग, जूते, यूनिफोर्म, वॉटर बोटल सहित अन्य सामान भेंट किया गया है।
प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल ने बताया कि स्कूल सरकारी स्कूलो में पढऩे वाले जरूरतमंद विद्यार्थियो की सहायता करने के उद्देश्य से खुशियों का कारवां प्रोजैक्ट शुरू किया था। जिसके तहत अन्य बच्चो से सामान एकत्रित करके उसे उन बच्चो तक पहुंचाना था, जिन्हें वाकई जरूरत थी। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियो और अध्यापको ने खालसा गल्र्स स्कूल में जाकर बच्चो को सामान दिया और उनके साथ खुशी के पल सांझा किए। प्रिंसिपल ने बताया कि डीसीएम ग्रुप के सीईओ डा. अनिरूद्ध गुप्ता के प्रयासो से यह मुहिम शुरू की गई थी और इसका अन्य विद्यार्थियो को काफी लाभ मिल रहा है। भाविप की शहर इकाई के शहर सतीश ग्रोवर ने कहा कि वास्तव में दूसरो की मदद करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने बताया कि काफी मात्रा में बच्चो के लिए सामान लाकर विद्यार्थियो को भेंट करते हुए उनके चेहरो पर खुशियों का कारवां लेकर आए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा वाकई समाज में अहम भूमिका निभाई जा रही है।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान सुभाष चौधरी, सचिव शविन्द्र मछराल, जनक चौधरी महिला विंग प्रधान, अरूणा भोला, नरेश कुमारी, शक्ति चोपड़ा सहित अन्य उपस्थित थे।