Ferozepur News

कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल ने गांव फुलरवान में लगाया नेत्र जांच कैंप, 300 मरीजो की हुई जांच

कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल ने गांव फुलरवान में लगाया नेत्र जांच कैंप, 300 मरीजो की हुई जांच

कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल ने गांव फुलरवान में लगाया नेत्र जांच कैंप, 300 मरीजो की हुई जांच
फिरोजपुर, 21 दिसम्बर, 2024:  कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल द्वारा गांव फूलरवान में नि:शुल्क नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 300 से अधिक मरीजो ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट के सदस्य व समाजसेवी विपुल नारंग के सहयोग से आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल की आवश्यकता को पूरा करन और आंखो की देखरेख के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में गांव फुलरवान, पीर के खान और भुरे खुर्द के सदस्यो ेन हिस्सा लिया।
स्कूल की तरफ से लगाए इस शिविर की सरपंच कुलविन्द्र कौर, जसविन्द्र कौर और कुलबीर सिंह ने भरजोर सराहना की। उन्होंने कहा कि अगर गांव में इस तरह के कैंप लगते रहे तो ग्रामीणो को बढिय़ा सुविधाए प्राप्त हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिन लोगो की आंखो की रोशनी कमजोर पाई गई है, उन्हें चश्मे भी बनवाकर दिए जाएंगे।
इस अवसर पर एजीएम एडमिन शिखा रत्तरा, एक्टिविटी कोआर्डीनेटर गुरिन्द्रजीत कौर, एडमिशन विड्रा इंचार्ज डिंपल शर्मा, असिस्टैंट मैडिकल अधिकारी अमनदीप कौर, मनदीप कौर सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button