Ferozepur News

एस.बी.एस कैंपस में शहीदों की याद को समर्पित समारोह आयोजित

फिरोजपुर  : रमेश कश्यप : 24-3-2017 :  नौजवानों को तकनीकी शिक्षा मुहैया करवा रहे स्थानीय शहीद भक्त सिंह स्टेट टैक्नीकल कैंपस में देश की आजादी के लिए मर-मिटने वाले स.भक्त सिंह, राजगुरू और सुखदेव के 86वें शहादत दिवस को समर्पित श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। समारोह में संस्था के डायरैक्टर डा.टी.एस सिद्धू और स्टाफ सदस्यों ने संस्था में बनी शहीदी समारक पर फूल मालाऐं भेंट करके शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की और संस्था के एन.सी.सी कैडिट्स व विद्यार्थियों ने शहीदों के जीवन एवं बलिदान संबंधी जानकारी सांझी की और कविताऐं पेश की। समारोह में डायरैक्टर डा.टी.एस सिद्धू ने सभी का स्वागत हुए शहीद भगत सिंह के जीवन संबंधी जानकारी दी और आजादी के इतिहास पर रोशनी डाली। इस दौरान प्रो.डा.ए.के त्यागी ने शहीदों के दिखाए पद् चिंहों पर चलकर शहीद भगत सिंह के नाम पर बनी इस संस्था के नौजवानों को देश की तरक्की के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके एसोसिऐट डायरैक्टर डा.ललित शर्मा, डा. अजय कुमार, डा.एम के खुशवाह, डा.वी.एस भुल्लर, डा. अमित अरोड़ा, डा. जपिन्द्र सिंह, गुरप्रीत सिंह, एन.एस बाजवा, कैंपस पी.आर.ओ बलविन्दर सिंह मोही और बड़ी संख्या में फैकल्टी और स्टाफ मैंबर उपस्थित थे। इस समारोह में मंच संचालक की भूमिका यशपाल ने अदा की। 
 

Related Articles

Back to top button