Ferozepur News

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के नवनियुक्त डी आर एम  विनोद भाटिया द्वारा अबोहर से फुतूही रेलवे स्टेशनौ का अवलोकन किया

उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के नवनियुक्त डी आर एम  विनोद भाटिया द्वारा अबोहर से फुतूही रेलवे स्टेशनौ का अवलोकन किया
उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के नवनियुक्त डी आर एम  विनोद भाटिया द्वारा अबोहर से फुतूही रेलवे स्टेशनौ का अवलोकन किया
अबोहर 8 जनवरी 2025 : उत्तर रेलवे अंबाला मंडल के नवनियुक्त डी आर एम  विनोद भाटिया द्वारा आज अबोहर से फुतूही रेलवे स्टेशनौ का अवलोकन किया गया। अबोहर स्टेशन पर समाज सुधार सभा (रजि ०) ऑल ट्रेडर्स व्यापार मंडल, (दक्षिण) क्षेत्र के प्रधान और  रेलवे संघर्ष समिति के संयोजक राजेश गुप्ता द्वारा उनसे मुलाकात कर कई गाडियों और प्लेटफार्म नंबर दो पर कई सुविधाओं संबंधी बात की गई और ज्ञापन भी सौंपा गया।
ज्ञापन में श्री गुप्ता ने श्री गंगानगर से वाया अबोहर, बठिंडा के रास्ते दिल्ली, कानपुर, हावड़ा को रात्रि के समय  चलने वाली गाड़ी उद्यान आभा एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की माँग पर ध्यान आकृष्ट करने की बात कही।जिसका लाभ लाखों यात्रियों, श्रद्धालुओं और व्यापारियों को मिलता था, साथ ही रेलवे की भारी आमदनी का भी साधन था। श्री गुप्ता ने पत्र में इस गाड़ी को बंद किए जाने के पीछे रेलवे अधिकारियों व निजी बस ऑपरेटरों के बीच सांठगांठ की आशंका जताई है।अबोहर से सादुल शहर (मटीली) की 28 किलोमीटर की दूरी वाली नई रेल लाइन बिछाने की मांग भी रखी। यह छोटा रूट रेलवे की आमदन का भी बड़ा जरिया बन सकता है,क्योंकि यह छोटा रूट बिछने से इसका लाभ पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के यात्रियों और व्यापारियों को भी मिलेगा।  फाजिल्का से अबोहर सेक्शन पर केवल दो गाड़ियां ही चल रही हैं, जबकि इस सेक्शन पर लगभग 300 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च हो चुके है। गाड़ी संख्या 14639- 14640 जो फिरोजपुर से मोहाली चंडीगढ़ के लिए चलती है, इस गाड़ी को फाजिल्का श्री गंगानगर तक बढ़ाया जाए।
गाड़ी संख्या 14639- 14640 जो फिरोजपुर से मोहाली चंडीगढ़ के लिए चलती है, इस गाड़ी को फाजिल्का श्री गंगानगर तक बढ़ाया जाए।गाड़ी संख्या 14701-14702 मुम्बई वांद्रा अरावली एक्सप्रैस जो कि श्रीगंगानगर में 19 घंटे खड़ी रहती है। इस गाड़ी को श्री गंगानगर से वाया अबोहर फाजिल्का के रास्ते फिरोजपुर छावनी तक बढ़ाया जाए।अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेल मंत्रालय द्वारा मालदा टाऊन से दिल्ली के बीच चलने वाली फरक्का एक्सप्रैस को बठिंडा तक बढ़ाया है जबकि इसे श्री गंगा नगर तक बढ़ा कर इस क्षेत्र के लोगों को सौगात दी जाए। श्री गंगानगर से अबोहर बठिंडा के रास्ते चंडीगढ़ को रात्रि के समय पहले उद्यान आभा के साथ कालका को जाने वाला एक कोच लगाया जाता था,  जिसका लाभ रात्रि के समय चण्डीगढ़ जाने वाले यात्रियों को मिलता था।परंतु उद्यान आभा के बंद होने से रात्रि के समय चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को बसों पर ज्यादा किराया भर कर सफर करना पड़ रहा है।  गाड़ी संख्या 17019-17020 हैदराबाद से जयपुर को फाजिल्का तक वाया कोटकपूरा श्री मुक्तसर साहिब के रास्ते बढ़ाया जाए। गाड़ी संख्या 19791-14825 जयपुर से हिसार गाड़ी को बठिंडा तक बढ़ाया गया है,  इस गाड़ी को बठिण्डा से फाजिल्का वाया कोटकपूरा श्री मुक्तसर साहिब के रास्ते फाजिल्का अबोहर तक बढ़ाया जाए। इस मौके पर रेलवे के अधिकारीगण और सेवा मुक्त टी टी ई भूषण भारती भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button