आरक्षण कार्यालय में हुई शिकायत के सम्बन्ध में रेलवे प्रशासन द्वारा त्वरित एवं कड़ी कार्यवाई की गई
आरक्षण कार्यालय में हुई शिकायत के सम्बन्ध में रेलवे प्रशासन द्वारा त्वरित एवं कड़ी कार्यवाई की गई
फ़िरोज़पुर, जुलाई 8, 2024: आज वाणिज्य निरीक्षक अमृतसर अजय कमल सिद्धू व बलविन्द्र सिंह ने आरपीएफ के अवर निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार के साथ संयुक्त रूप से मिलकर तत्काल बुकिंग के समय गोल बाग़ साइड आरक्षण कार्यालय, अमृतसर के परिसर में छापा मारा। फिरोजपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशानुसार, आरक्षण कार्यालय अमृतसर में तत्काल बुकिंग के दौरान हुए शिकायत के सम्बन्ध में यह छापा मारा गया। छापे के दौरान वेटिंग हाल में, दो व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले। इन दोनों व्यक्तियों के पास रेलवे परिसर में बने रहने का अधिकार पत्र नहीं पाया गया। साथ ही दोनों व्यक्ति तत्काल बुकिंग के दौरान टिकट बुकिंग में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। टिकट बुकिंग में बाधा उत्पन्न करने के जुर्म में, दोनों व्यक्तियों को आरपीएफ अमृतसर द्वारा रेलवे एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु गिरफ्तार किया गया है।
रेल यात्रियों को तत्काल के दौरान टिकट बुकिंग के समय किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए नियमित अंतराल पर आरपीएफ एवं वाणिज्य विभाग द्वारा औचक निरिक्षण किया जाता है।