आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर एनसीसी कैडे्टस ने शहीदी स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान0
आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने पर एनसीसी कैडे्टस ने शहीदी स्थल पर चलाया स्वच्छता अभियान0
– शिक्षित समाज का निर्माण करके आत्म निर्भर भारत बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि: अनिरूद्ध गुप्ता-
फिरोजपुर, 12 अप्रैल, 2021
भारत वर्ष की आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश होने के सुअवसर पर दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में गठित नैशनल कैडेट कोर -एनसीसी- की पंजाब 13 बटालियन के कैडेट्स द्वारा अंर्तराष्ट्रीय शहीदी स्थल हुसैनीवाला में शहीदी स्मारक पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान कैडे्टस ने शहीदी स्मारक साफ करने के अलावा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शहीदो के बताए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया।
इस मौके पर डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ अनिरूद्ध गुप्ता ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया। उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव सहित बीके दत्त व पंजाब माता की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। गुप्ता ने कैडेट्स को शहीदी स्थल के इतिहास का परिचय सुनाते हुए शहीदो के जीवन से प्रेरणा लेने की शिक्षा दी। अनिरूद्ध गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह ने देश को ब्रिटिश सरकार की गुलामी से आजादी दिलवाने के लिए फांसी का फंदा चूमा था। शहीद हमारा मार्गदर्शक है और उनका सम्मान करना और उनके बताए मार्ग पर चलना हम सभी का एकमात्र कर्तव्य है। गुप्ता ने कहा कि हमे शिक्षित समाज का निर्माण करके आत्म निर्भर भारत बनाना है।
डिप्टी डॉयरैक्टर मनजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि इस दौरान कैडेटस ने देशभक्ति के गीत भी सुनाए और देश की अमन, रक्षा व सद्भावना बनाए रखने का प्रण लिया। उन्होंने कहा कि वह देश की अखंडता को कायम रखने में हरसंभव कोशिश करेंगे। इस अवसर पर स्पोर्टस हैड अनु शर्मा, लैफ्टीनेंट शरणजीत कौर, वीपी डा. सैलिन, कैडेटस समाया ढल्ल, ऋद्धि मित्तल, प्रगति गुप्ता, अमृतपाल सिंह, दक्षेश शर्मा, अकांक्षा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।