Ferozepur News

Railways up in arms for maintenance and security of parked coaches on tracks

किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार कार्य को सम्पादित किया जाता है

Railways up in arms for maintenance and security of parked coaches on tracks

Railways up in arms for maintenance and security of parked coaches on tracks

फिरोजपुर , 19.5.2020: मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग द्वारा सम्पूर्ण मंडल की रेल पथ की निगरानी का कार्य नवीन कार्य पद्धति के द्वारा संपन्न करने का प्रावधान किया गया है। इस प्रक्रिया के अन्तर्गत आधुनिक संयंत्रों द्वारा अल्प समय में कार्य संपादित किया जा सकता है । साथ ही रेलपथों की  विशेष पेट्रोलिंग की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी भी प्रकार की रेलपथ संबंधी त्रुटि को तत्काल दूर किया जा सके।

इसके अतिरिक्त यार्ड में खड़े कोचों का भी नियमित मेंटिनेंस किया जा रहा है। मंडल के विद्युत एवं यांत्रिक विभागों द्वारा समस्त कोचों में संलग्न उपकरणों की  नियमित रूप से जांच की जाती है तथा किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल सुधार कार्य को सम्पादित किया जाता है |

मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि  रेलपथ एवं यार्ड में खड़े समस्त कोचों की गहन निगरानी, निरिक्षण एवं नियमित मेंटेनेंस का समुचित प्रावधान किया गया है जिससे मंडल पर आवागमन करने वाली समस्त गाड़ियो को पूर्ण सरंक्षा के साथ सुगमतापूर्वक संचालित किया जा सके |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button