Railway starts awareness campaign to book train tickets on UTS on Mobile App and ATV Machines
Railway starts awareness campaign to book train tickets on UTS on Mobile App and ATV Machines
Ferozepur, July 6, 2019: यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” तथा “ए०टी०वी०एम० (ATVM)” मशीन के द्वारा यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के लिए आज दिनांक-06.07.19 से 15.07.19 तक 10 दिनों के लिए फिरोजपुर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर मंडल रेल प्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशानुसार तथा वरि० मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विवेक शर्मा के मार्गदर्शन में जागरुकत अभियान चलाया जा रहा है | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक यात्रियों को इनके उपयोग करने का तरीका सिखलाना तथा रेलवे काउंटर से अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को लम्बी लाइनों में लगने से छुटकारा दिलाना है | अगर यात्री “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” तथा “ए०टी०वी०एम० (ATVM)” मशीन से टिकट लेते है तो उन्हें समय की बचत के साथ-साथ धन की भी बचत होगी | “यूटीएस ओन मोबाइल ऐप” तथा “ए०टी०वी०एम० (ATVM)” मशीन के द्वारा टिकट लेने पर 5 प्रतिशत की छुट मिलती है | छुट्टे पैसों की समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है | सीनियर डी०सी०एम० श्री शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर, अमृतसर, जालंधर शहर, जालंधर छावनी,फगवाडा, ब्यास, लुधियाना, पठानकोट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी, उधमपुर, श्री माता वैष्णो देवी कटरा इत्यादि रेलवे स्टेशनों पर यह जागरुकत अभियान चलाया जा रहा है | उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्टेशन के “ATVM मशीन” के पास एक हेल्प डेस्क की वयवस्था की गई है तथा जहाँ पर वाणिज्य निरीक्षकों तथा बुकिंग सुपरवाइजरों की निगरानी में यात्रियों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है |
यात्री अपने विंडो, एन्ड्रॉइड बेस्ड या आईओएस मोबाइल पर “UTS on Mobile” ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर खुद को रजिस्टर करे । इस ऐप के जरिए यात्री पैसेंजर ट्रेन /मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित टिकट, मासिक टिकट, प्लेटफार्म टिकट बुक कर सकते है | टिकट बुक करने के लिए आपको स्टेशन क्षेत्र के 5 किमी दायरे में रहना होगा, लेकिन प्लेटफार्म क्षेत्र के 2 किमी दायरे में रहना होगा | यूटीएस ऐप्लिकेशन में लॉग इन करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर, नजदीकी स्टेशन, ट्रेन की प्रकार, क्लास, यात्रियों की संख्या, रूट और गंतव्य चुनें। प्रक्रिया पूरी करने के बाद आर-वॉलेट से पेमेंट कर दें। आपको टिकट मोबाइल पर मिल जाएगी ।
यात्री “ए०टी०वी०एम० (ATVM)” मशीन के द्वारा टिकट लेने के लिए अपना स्मार्ट कार्ड बुकिंग काउंटर से बनाये | इस कार्ड के द्वारा टिकट लेने पर यात्रियों को 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी | इस मशीन के द्वारा यात्री अनारक्षित टिकट, मासिक टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते है |