मयंक फाऊंडेशन व एसबीआई ने लगाया पहला रक्तदान शिविर, 120 लोगों ने दिया ब्लॅड -भाई की याद में पहली बार खून दान कर मिसाल बनी सुरभि शर्मा-
तरूण जैन, फिरोजपुर
मयंक फाऊंडेशन द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सहयोग से रविवार को मुख्य शाखा में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 120 से ज्यादा यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में फिरोजपुर-फरीदकोट डिविजन के कमिश्नर सुमेर ङ्क्षसह गुर्जर ने मुख्यातिथि के तौर पर हिस्सा लिया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता फाऊंडेशन के अध्यक्ष अनिरूद्ध गुप्ता तथा एसबीआई के रीजऩल मैनेजर राकेश जिंदल ने की। शिविर में चीफ मैनेजर सुनील कुमार, रिजनल बिजनैस अधिकारी रोहित धवन, गुरू गोबिंद सिंह मैडिकल कॉलेज टीम के डा: वी. राजिन्द्र प्रसाद, रैडक्रास सचिव अशोक बहल, डा: शील सेठी विशेष रूप से पहुंचे।
दीपक शर्मा, शैलेन्द्र लाऔरिया, राकेश शर्मा, कमल शर्मा ने बताया कि सडक़ हादसे में जान गंवाने वाले मयंक शर्मा की बहन सुरभि शर्मा ने अपने भाई की याद में सबसे पहले रक्तदान कर मिसाल कायम की । फाऊंडेशन द्वारा 106 बार जरूरतमंदो को खून दे चुके जतिन्द्र ङ्क्षसह पिंकल को रियल हीरो अवार्ड से नवाजा गया। कैंप में अनिरूद्ध गुप्ता ने फाऊंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी दी। कमिश्नर सुमेर ङ्क्षसह गुर्जर ने फाऊंडेशन के इस कार्य को सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्तव उसे ही पता चलता है जिसे जीवन में कभी खून की जरूरत पड़ी हो। उन्होंने कहा कि इस दान से बड़ा कोई अन्य दान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने वाली संस्थाओं को जिला प्रशासन द्वारा हमेशा सहयोग प्रदान किया जाएगा।
रक्तदान करने वालो को आयोजको द्वारा बैज लगाने के अलावा सम्मान चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरीश गोयल, करण पुगल, अश्विनी शर्मा, मनोज गुप्ता, सुनील अरोड़ा, संदीप सहगल, योगेश तलवाड़, नविन्द्र कुमार, राहुल शर्मा, दीपक नरूला, दिनेश गुप्ता सहित अन्य गणमान्यों ने हिस्सा लिया।