Ferozepur News

मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर की तरफ से जिला स्तरीय ई.सी.आई नैश्नल क्विज मुकाबलें आयोजित

 
जनवरी 2018 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नौजवानों को वोट बनाने की अपील
नए रजिस्टर्ड वोटरों को वोटर दिवस पर सम्मानित किया जायेगा

 
फिरोजपुर, 29.11.2017: रमेश कश्यप :
भारत के चुनाव कमिशन के दिशा निर्देशानुसार मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसर-कम-डिप्टी कमिश्नर रामवीर की अध्यक्षता में 14 से 17 साल के नौजवान विद्यार्थियों को वोट प्रति जागरूक करने के लिए डी.ए.वी कालेज फार वूमैन फिरोजपुर छावनी में जिला स्तरीय ई.सी.आई नैश्नल क्विज मुकाबला 2017-18 करवाया गया। इस क्विज मुकाबलें का संचालन डा.सतिन्द्र सिंह नैश्नल अवार्डी/स्वीप को-आर्डीनेटर की तरफ से किया गया। इस मौके स.अमरीक सिंह जिला लोक संपर्क अफसर मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। इस मौके स.अमरीक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि चुनाव कमिशन भारत सरकार की तरफ से 1 जनवरी 2018 तक 18 साल की उम्र पूरी करने वाले नौजवानों की वोटों बनाने के लिए विशेष कद्म उठाए किये जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक नौजवानों को लोकतंत्र का हिस्सा बनाया जाये। इसी लड़ी के अंतर्गत पहले विधान सभा हल्का क्विज और पेंटिंग मुकाबले करवाए गए थे और इसी लड़ी के अंतर्गत आज जिला स्तरीय मुकाबलों का आयोजन किया गया है। उन्होंने नौजवानों से अपील की कि वह अपनी वोट जरूर बनाने और बाकियों को भी वोट बनाने के लिए प्रेरित करने जिससे लोकतंत्र को अधिक से अधिक मजबूत किया जा सके। इस मौके डा.सतिन्द्र सिंह नैश्नल अवार्डी की तरफ से भी अध्यापिकों और विद्यार्थियों को वोट की महत्ता संबंधी जानकारी भी दी गई और तारीख 14 दिसंबर 2017 तक विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हों बताया कि इन नए रजिस्टर्ड वोटरों को तारीख 25 जनवरी 2018 को मनाए जाने वाले वोटर दिवस पर वोटर कार्ड और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इसके अलावा उनकी तरफ से विद्यार्थियों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में अखबार पढऩे और इसी तरह अन्य मुकाबलों में हिस्सा लेने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान रजिन्द्र कटारिया मच्छली पालन विभाग ने क्विज मुकाबलों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा की और कहा कि हर एक विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ ओर क्षेत्रों में भी प्राथमिक जानकारी हासिल करनी चाहिए और हासिल की हुई जानकारी कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। इस मौके चांद प्रकाश तहसीलदार मतदान ने बताया कि आज के क्विज मुकाबलों में जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों की विजेता टीमों ने हिस्सा लिया है और आज के क्विज मुकाबलों में विधान सभा हल्का 78-गुरूहरसहाय के सरकारी सीनी.सेकेंडरी स्कूल (लजडकियों) की टीम छात्रा जशनदीप कौर और दिव्या ने जीत हासिल की है। इस मौके मैडम आराधना वाईस प्रिंसीपल डी.ए.वी कालेज फार वूमैन की तरफ से आए हुए मेहमानों और विद्यार्थियों का धन्यवाद किया गया और अंत में विजेता टीम और हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके मैडम शिफाली, मैडम अनुपमा समेत अलग -अलग स्कूलों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button