समाजसेवी रजिंदर गगनेजा ने की कोटा-श्रींगगानगर एक्सप्रैस को फिरोजपुर तक बढाने की मांग
फाजिल्का, 24 अप्रैल : समाजसेवी रजिंदर गगनेजा ने रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु का पत्र लिखकर कोटा श्रीगंगानगर एक्सप्रैस को फिरोजपुर तक विस्तार करने की मांग की है। श्री गगनेजा ने बताया कि यह गाड़ी शाम को 5.40 बजे श्रीगंगानगर से चलकर सुबह 9.45 बजे कोटा पहुंचती है तथा कोटा से शाम को 5.20 बजे से चलकर सुबह 10 बजे श्री गंगानगर पहुंचती है। श्रीगंगानगर 10 बजे वापसी पहुंचने से लेकर सायं 5.40 तक अर्थात 7 घंटे 40 मिनट तक श्रीगंगानगर प्लेटफार्म तक खड़ी रहती है। अगर इस गाड़ी को अबोहर-फाजिल्का के रास्ते से फिरोजपुर तक बढा दिया जाए तो जहां एक ओर रेलवे विभाग की आय में भारी बढोतरी होगी वहीं दूसरी ओर अबोहर -फाजिल्का, जलालाबाद, गुरुहरसहय, फिरोजपुर क्षेत्रों के कोटा में कोचिंग हेतु जाने वाले विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों की आवाजाही आसान होगी। श्री गगनेजा ने बताया कि फाजिल्का-अबोहर के मध्य बनाए गए रेलवे ट्रैक पर लगभग 300 करोड़ रुपए खर्च हुआ है जिसके शुरू होने से लेकर अब तक मात्र 2 सवारी गाडिय़ां ही चल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने इस ट्रैक पर और भी गाडिय़ां चलाई जाएं जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके।