पुरानी किताबों को रद्दी न समझकर स्व. चक्षु ठकराल मैमोरियल बुक बैंक में जमा करवाएं: हैप्पी ठकराल
फाजिल्का 21 अप्रैल : सामाजिक कार्यो में अग्रणी संस्था गॉड गिफ्टेड एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी द्वारा स्थानीय संजय गांधी मैमोरियल पार्क प्रताप बाग में चल रहे स्व. चक्षु ठकराल मैमोरियल बुक बैंक में बच्चे अधिक से अधिक लाभ उठा रहे हैं। जानकारी देते हुए सोसायटी के चेयरमैन सुरिंदर ठकराल हैप्पी व महासचिव नरेश मित्तल ने बताया कि यह बुक बैंक सायं 4 बजे से 6 बजे तक खुलता है जिसमें छटी से 12वीं कक्षा के बच्चों को निशुल्क पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाती हैं। इसके लिए कोई लंबी प्रक्रिया नहीं अपनानी पड़ती केवल अपने स्कूल प्रिंसिपल से फार्म सत्यापित करवाकर बच्चा पुस्तकें प्राप्त कर सकता है तथा अपनी पुरानी किताबें बुक बैंक में जमा करवा सकता है ताकि किसी और बच्चे को भी इन किताबों का लाभ मिले। श्री ठकराल ने बताया कि नगर निवासी अपने घर में पड़ी पुरानी किताबें बुक बैंक में जमा करवाएं ताकि बच्चों को जारी की जा सकें। इन किताबों को रद्दी न कहा जाए क्योंकि जिन किताबों से शिक्षा ग्रहण करके हम एक अच्छे इंसान बने हैं वो रद्दी कैसे हो सकती है। इसलिए नगर निवासी अधिक से अधिक सहयोग करें ताकि बुक बैंक को अच्छे ढंग से चलाया जा सके। अधिक जानकारी के लिए निम्न नंबरों पर संपंर्क किया जा सकता है। 98153 72917, 9876231000, 8847377580 पर संपंर्क किया जा सकता है।