Ferozepur News

कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल में नेत्र जांच कैंप का आयोजन

राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी ने लगाया था कैंप, 200 मरीजो की हुई जांच, दवाईयां भी दी-

कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल में नेत्र जांच कैंप का आयोजन
कम्यूनिटी आऊटरीच के तहत दास एंड ब्राऊन स्कूल में नेत्र जांच कैंप का आयोजन
-राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी ने लगाया था कैंप, 200 मरीजो की हुई जांच, दवाईयां भी दी-
फिरोजपुर, 17 अप्रैल, 2025:        कम्यूनिटी आऊटरीच प्रोग्राम के तहत दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल में नेत्र जांच कैंप का आयोजन किया गया, जिसमेंं 200 से ज्यादा लोगो की आंखो का चैकअप किया गया। राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी के सहयोग से अयोजित इस कैंप में शंकरा अस्पताल की टीम में शामिल डॉक्टर मोनिका सिंह व डा. शिवम ने जहां मरीजो की आंखो का चैकअप किया, वहीं सभी को आंखो की देखभाल का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि आंखो के माध्यम से हम पूरा जहां देख सकते है। धूप में सभी को सनगलासिस का इस्तेमाल करने के अलावा सुबह-शाम ताजे पानी के छींटे आंखो में मारने चाहिए।
कैंप का शुभारंभ प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल तथा चन्द्रमोहन हांडा सहित अन्य पदाधिकारियो द्वारा दीप प्रवज्जलन करके किया गया तथा सभी मरीजो के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी के पदाधिकारी चन्द्रमोहन हांडा उर्फ लॉलो ने कहा कि उनकी सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया जाता है। उन्होंने बताया कि कैंप में जरूरतमंद मरीजो को नि:शुल्क दवाएं देने के अलावा 32 मरीजो का चयन आप्रेशन के लिए हुआ है, जिनका सोसायटी  द्वारा बिल्कुल नि:शुल्क आप्रेशन करवाया जाएगा।
प्रिंसिपल राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल द्वारा सामाजिक संस्थाओ के साथ संयुक्त रूप से समाजसेवा के कार्यो में अहम भूमिका निभाई जाती है ताकि जरूरतमंदो को सहायता प्रदान करने के अलावा विद्यार्थियो में भी समाजसेवा के भाव जगाए जा सके।
इस अवसर पर राधे-राधे वैल्फेयर सोसायटी के चन्द्र मोहन हांडा, सुभाष बजाज, जोगिन्द्र सिंह, विनोद मल्होत्रा, विकास के अलावा शंकरा अस्पताल के स्टॉफ सदस्य दिलराज सिंह, गुरप्रीत सिंह, अर्पिता, आदर्श सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button