Ferozepur News
ज्ञात चोर चक्की से 11 गट्टे गेंहू चोरी कर फरार, मामला दर्ज
फिरोजपुर( रमेश कश्यप)थाना घल्लखुर्द के अंतगर्त पड़ते वार्ड नंबर 7 तलवंडी भाई में गत रात्रि अज्ञात चोर एक आटा चक्की के ताले तौड़ कर अंदर पड़े 11 गट्टे गेंहू चोरी करके फरार हो गए। जिनकी कुल कीमत 8 हजार रुपए बनती है। इस बाबत थाना घल्लखुर्द पुलिस ने आटा चक्की मालिक के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी की धारा 457,380आई.पी.सी तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में बाल कृष्ण पुत्र बिशन दास अरोड़ा निवासी वार्ड नंबर-7 तलवंडी भाई ने बताय कि वह हर रोज की भांति गत रात्रि अपनी आटा चक्की बंद करके घर चला गया था। जब वह सुबह चक्की पर पहु्ंचा तो दुकान के ताले टूटे हुए थे और अंदर से 11 गट्टे गेंहू गायब थी।